बॉर्डर पर खेती कर रहा था किसान तभी दिखा बोरा खोलते ही जोर से चिल्‍लाया

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है. इसी बीच एक बड़ा बोरा पंजाब में सरहद के पास बरामद हुआ. इस बारे में 4.5 किलो RDX, 5 हैंड गर्नेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगजिन, 220 राउंद गोली, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ.

बॉर्डर पर खेती कर रहा था किसान तभी दिखा बोरा खोलते ही जोर से चिल्‍लाया