मणिपुर 1 साल से ऐसा क्या बोले RSS चीफ CM के काफिले पर हमले का किया जिक्र
मणिपुर 1 साल से ऐसा क्या बोले RSS चीफ CM के काफिले पर हमले का किया जिक्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसदौरान उन्होंने मणिपुर में पीएम एन विरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव बीत चुके हैं, अब हमें एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बजाए एकजुट हो कर देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए.
नागपुर. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में एक सभा को संबोधित किया. अपने भआषण के दौरान उन्होंने मणिपुर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. मणिपुर एक वर्ष से शांति की प्रतीक्षा कर रहा है, इसकी स्थिति पर प्राथमिकता से विचार करना होगा. संघ प्रमुख ने कहा कि अपने कर्तव्य को कुशलता पूर्वक करना आवश्यक है. वास्तविक सेवक मर्यादा का पालन करते हुए चलता है. उसका पहला कर्तव्य देश के नागरिकों की सेवा होनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 21:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed