पात्रा चॉल घोटाला: जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत ने विशेष अदालत में जमानत अर्जी दी बृहस्पतिवार को हो सकती है सुनवाई

मुंबई की एक हाउसिंग परियोजना से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पिछले महीने गिरफ्तार शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने जमानत के लिए बुधवार को यहां एक विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की.

पात्रा चॉल घोटाला: जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत ने विशेष अदालत में जमानत अर्जी दी बृहस्पतिवार को हो सकती है सुनवाई
हाइलाइट्सचॉल घोटाला केस में संजय राउत न्यायिक हिरासत में हैं. सोमवार को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी थी. संजय राउत ने जमानत के लिए विशेष अदालत में अर्जी दी है. मुंबई. मुंबई की एक हाउसिंग परियोजना से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले महीने गिरफ्तार शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने जमानत के लिए बुधवार को यहां एक विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की. उनकी जमानत अर्जी पर बृहस्पतिवार को न्यायाधीश एम जी देशपांडे की विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)अदालत में सुनवाई होने की उम्मीद है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 60 वर्षीय राउत को पिछले महीने की शुरुआत में मुंबई के उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितता में उनकी कथित भूमिका के लिए पीएमएलए अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. शिवसेना नेता इस समय न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं. ईडी का दावा है कि राज्यसभा सदस्य को इस अपराध से दो करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ. केंद्रीय एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि पड़ोसी जिला रायगढ़ के अलीबाग में संपत्ति खरीदने में राउत ने बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया है. शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत ने इन आरोपों से इनकार किया है और ईडी द्वारा दर्ज मामले को ‘‘झूठा’’करार दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ED, Sanjay raut, Shiv Sena newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 21:31 IST