शिवराज पाटील: वो गृह मंत्री जो टेरर अटैक के बीच शूट बदलने के लिए हुए बदनाम
Shivraj Patil: मनमोहन सिंह ने जब पहली बार बतौर प्रधानमंत्री देश की कमान संभाली थी तो शिवराज पाटील को गृह मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस दौरान कई आतंकवादी हमले हुए. इससे न केवल मनमोहन सरकार, बल्कि शिवराज पाटील की कायर्क्षमता पर भी गंभीर सवाल उठे थे. दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के समय बार-बार ड्रेस बदलने की घटना पाटील के पॉलिटिकल करियर पर चिपक सा गया.