मुंबई में पालतू डॉग ने डिलीवरीमैन के प्रायवेट पार्ट को काटा हमले का VIDEO वायरल
मुंबई में पालतू डॉग ने डिलीवरीमैन के प्रायवेट पार्ट को काटा हमले का VIDEO वायरल
मुंबई के पनवेल इलाके की इंडियाबुल्स कॉम्प्लेक्स में एक डिलीवरीमैन को पालतू कुत्ते ने काट लिया. लिफ्ट से बाहर निकलते समय इस जर्मन शेफर्ड डॉग ने आदमी के निजी अंग पर अचानक हमला कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है जो कलंबोली का रहने वाला है.
हाइलाइट्सडिलीवरीमैन पर पालतू डाॅग ने किया हमला घायल का अस्पताल में हो रहा इलाज घटना का वीडियो हुआ वायरल
मुंबई. मुंबई के पनवेल इलाके की इंडियाबुल्स कॉम्प्लेक्स में एक डिलीवरीमैन को पालतू कुत्ते ने काट लिया. लिफ्ट से बाहर निकलते समय इस जर्मन शेफर्ड डॉग ने आदमी के निजी अंग पर अचानक हमला कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है जो कलंबोली का रहने वाला है और जोमैटो के लिए काम करता है. नरेंद्र ने बताया कि कुत्ते के काटने से बहुत खून बह गया और उसे डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इधर, डॉक्टर्स का कहना है कि नरेंद्र का इलाज चल रहा है, उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन दे दिया गया. कुत्ते के काटने से जो घाव बने हैं, उन्हें सिल दिया गया है.
नरेंद्र ने बताया कि मैं डिलीवरी देने के लिए उस बिल्डिंग में गया था, जब लिफ्ट नीचे आई और दरवाजा खुला तो देखा कि एक बड़ा कुत्ता वहां मौजूद है. उस कुत्ते को किसी ने बैल्ट और चेन से पकड़ रखा था. मैं जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकला कि कुत्ते से अचानक हमला कर दिया. उससे बचने की कोशिश की और भगवान ने ही मुझे बचाया. मैं मदद के लिए चिल्लाते हुए तुरंत पार्किंग की ओर भागा; मैं किसी तरह बच सका. कुत्ते के काटने के साथ ही खून की धार बह निकली थी और असहनीय दर्द से मैं परेशान था. कुछ लोगों ने मदद की और मुझे अस्पताल ले आए. यहां डॉक्टर्स ने कुछ दवाएं दी हैं और घावों का उपचार किया है.
ये अत्याचार कब बंद होगा ?
मुंबई के पनवेल का वीडियो देखिए, जोमेटो डिलीवरी बॉय पर लिफ्ट में जर्मन सैफर्ड ने प्राइवेट पार्ट हमला कर दिया। डिलीवरी बॉय तड़पता रहा pic.twitter.com/2bb87j0IRy
— Nigar Parveen (@NigarNawab) September 9, 2022
छोटी बहन का जन्मदिन था और …
नरेंद्र ने कहा कि उस मेरी छोटी बहन का जन्मदिन था और हम सब खुश थे. परिवार वाले चाहते थे कि मैं उस दिन छुट्टी कर लूं , लेकिन वीकएंड पर कुछ अतिरिक्त काम मिल जाता है तो कुछ कमाई हो जाती है. उस दिन वह मेरी पहली डिलेवरी थी और यह हादसा हो गया. डॉग के काट लेने से मैं बेहद घबरा गया था और मेरा बहुत ज्यादा खून निकल रहा था और बेहद दर्द हो रहा था. इलाज के बाद मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अब मैं कुत्तों को लेकर बहुत अधिक सावधानी रखूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: MumbaiFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:00 IST