Assam Madrassa Demolition: ग्रामीण बोले पुलिस के निर्देश पर तोड़ा मदरसा बल ने किया दावा खारिज आखिर क्या है मामला जानें

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिस बल में संबंध रखने वाले एक साथी ग्रामीण को संदेश भेजा गया था और ग्रामीणों को ढांचे को तोड़ने के लिए कहा गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल दो व्यक्तियों के कथित आतंकी संबंधों के मामले की जांच कर रहे थे. अभी दोनों आरोपी फरार हैं.

Assam Madrassa Demolition: ग्रामीण बोले पुलिस के निर्देश पर तोड़ा मदरसा बल ने किया दावा खारिज आखिर क्या है मामला जानें
हाइलाइट्सअभी हाल में हीं असम में ग्रामीणों ने मदरसे को ध्वस्त कर दिया था.ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने को बोला था.हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. दरोगर अलगा (असम): असम में हाल ही में एक मदरसे को ग्रामीणों ने तोड़ कर ध्वस्त कर दिया था, जिससे गोलपारा जिले में दरोगर अलगा चार क्षेत्र में विवाद ने जन्म ले लिया था. ग्रामीणों ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस के निर्देश पर मदरसे को ध्वस्त किया था. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिस बल में संबंध रखने वाले एक साथी ग्रामीण को संदेश भेजा गया था और ग्रामीणों को ढांचा  तोड़ने के लिए कहा गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल दो व्यक्तियों के कथित आतंकी संबंधों के मामले की जांच कर रहे थे. अभी दोनों आरोपी फरार हैं, जो यहां मदरसे में पढ़ा रहे थे. मदरसा परिसर में ढांचे को तोड़ते हुए ग्रामीण का वीडियो- https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/09/Madarsa.mp4 पुलिस के अनुसार, दरोगर अलगा मदरसा और इसके परिसर में एक कच्चे घर को मंगलवार को ग्रामीणों ने ध्वस्त कर दिया था. क्योंकि इस मदरसे के दो शिक्षकों के “संदिग्ध जिहादी संबंध” सामने आए थे, जो कथित तौर पर बांग्लादेशी थे. एक स्थानीय ग्रामीण, रहीम बादशाह ने इस मदरसे के ध्वस्तीकरण पर बात करते हुए बताया, “मैं उन लोगों में से था जिन्होंने दोनों ढांचाें को नष्ट कर दिया था. मैं नदी किनारे अपने जूट के खेत में काम कर रहा था, तभी शुकुर अली (एक ग्रामीण) ने मुझे मदरसा परिसर में बुलाया. उसने मुझे और पांच-छह अन्य लोगों से कहा कि वह उन्हें ध्वस्त करने में मदद करे.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam news, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 15:56 IST