11 दिन कहां फंसा रहा पेच फडणवीस और शिंदे के बयान से समझिए महायुति का भविष्य

11 दिनों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है. हालांकि, अभी भी नई सरकार की रूपरेखा की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. ऐसे में क्या देवेंद्र फडणवीस सरकार में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सबसे कमजोर कड़ी साबित होंगे या महायुति का राज होगा?

11 दिन कहां फंसा रहा पेच फडणवीस और शिंदे के बयान से समझिए महायुति का भविष्य
मुंबई. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद सीएम की कुर्सी को लेकर अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. कल यानी गुरुवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) गुट ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. लेकिन, ये सबकुछ महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के दिन या अगले एक-दो दिनों में भी हो सकते थे. आखिर 11 दिन महायुति गठबंधन को गवर्नर हाउस पहुंचने में क्यों और किस वजह से लग गए? बुधवार को देवेंद्र फडणवीस और मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने इन सारी बातों से पर्दा उठा दिया और देरी की वजह बताई. बुधवार को सबसे पहले महायुति में शामिल तीनों दलों के नेता देवेंद्र फणडवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद तीनों दलों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी-अपनी बातों को मीडिया के सामने रखा. सबसे पहले इस प्रेस कॉन्फेंस में देवेंद्र फडणवीस ने एक-एक कर बीते 11 दिनों के दौरान हुए घटनाक्रमों को बताया. दंगल में थे बीजेपी के कई सूरमा… पर सूरमाओं के बीच देवेंद्र फडणवीस कैसे बन गए सबसे बड़े ‘पहलवान’? महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स किस दिशा में? देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्‍यपाल ने कल शाम 5:30 बजे शपथग्रहण का समय तय क‍िया है. हमने मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी अपील की है क‍ि वे सरकार का ह‍िस्‍से बनें. मुझे विश्वास है क‍ि वे हमारे साथ आएंगे. एकनाथ शिंदे जी ने ही मेरे नाम का प्रस्‍ताव क‍िया है. हमें महाराष्‍ट्र के ल‍िए क‍िए गए सभी वादों को पूरा करना है. मैंने शिंदे जी से कहा है क‍ि वे हमारे साथ डिप्‍टी सीएम की शपथ लें. मुझे भरोसा है क‍ि वे हमारी बात मानेंगे. मंत्र‍िमंडल पर कितने लोग शामिल होंगे आज शाम तय कर लेंगे. मेरी इच्छा है कि शिंदे सरकार में शामिल हों.’ नेताओं के बयान से समझिए मायने वहीं, शिवसेना शिंदे गुट के नेता और राज्य के मौजूदा कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, महायुति के सभी दल राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिए हैं. मुझे इस बात की खुशी है क‍ि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने ही मुख्‍यमंत्री के रूप में मेरे नाम की सिफार‍िश की थी. आज मैंने उनके नाम की सिफार‍िश राज्‍यपाल से की है. देवेंद्र फडणवीस को हमारा पूरा समर्थन होगा. बीजेपी जो भी फैसला करेगा, उसके साथ हम खड़े रहेंगे. महायुति में कोई मतभेद नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जी को आभार. हमलोग एक टीम की तरह काम करेंगे.लाडली बहनों को शपथ ग्रहण में बुलाया है. कल्याणकारी योजनाओं को हमने लागू किया.’ शिंदे और पवार में कमजोर कड़ी कौन? वहीं, अज‍ित पवार ने कहा, ‘मैं दिल्ली में किसी भी राजनेता से मिलने नहीं गया था. गृहमंत्री अमित शाह से भी नहीं मिला. जो खबरें चलीं वो गलत खबर थीं. मैं दिल्ली में अपने करीबियों से मिलने गया था. मेरे ऊपर जो भी मामले हैं, उनके बारे में मैं अपने वकीलों से मिला. हमें अच्छा बहुमत मिला है, हम जनता के लिए काम करेंगे. महायुति का कई भी नेता कहीं नहीं जा रहा है. आगे सब मिलकर काम करेंगे.’ कुलमिलाकर बीते 11 दिनों में इन तीनों नेताओं ने क्या-क्या किया, ये बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से स्पष्ट हो गया. तीनों नेताओं ने माना कि हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऐसे में अब क‍िसी से कोई बहस नहीं है. महाराष्ट्र के इत‍िहास इतना भारी बहुमत क‍िसी गठबंधन को कभी नहीं मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब महायुति नेता 5 दिसंबर के शपथ ग्रहण के बाद फॉर्म में नजर आएंगे. Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra big news, Maharashtra latest newsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed