बीते शनिवार को मुंबई पुलिस को नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास एक युवती का शव मिला था. युवती की चाकू से बुरी तरह से हत्या की गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला है. 20 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने कर्नाटक से दाऊद शेख को गिरफ्तार किया है. दाऊद को कर्नाटक के गुलबर्गा के शाहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
लड़की का शव शनिवार को करीब दो बजे मिला था. जांच में शुक्रवार दोपहर को उसकी हत्या किए जाने की बात कही गई थी. पुलिस ने बताया कि बेलापुर में काम करने वाली पीड़िता ने शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी ली थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दाऊद शेख आरोपी लगातार यशश्री शिंदे पर शादी करने और शादी के बाद बैंगलोर में शिफ्ट होने का दबाव बना रहा था. इस बात को लेकर 25 जुलाई को दोनों में झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने बताया कि जब यशश्री ने शादी से इंकार कर दिया तो दाऊद शेख ने अपने साथ लाए दो चाकुओं से उसकी हत्या कर दी.
25 जुलाई को मिलने से पहले भी दाऊद लगातार यशश्री शिंदे को शादी करने के लिए मैसेज और कॉल कर रहा था, लेकिन यशश्री उसका जवाब नही दे रही थी. इस बात को लेकर दाऊद शेख के मन में यशश्री के प्रति जबरदस्त गुस्सा था.
पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को शाम 4 बजे हत्या लड़की की हत्या करने के बाद दाऊद शेख उरन स्टेशन गया. उरन स्टेशन से उसने बेलापुर जाने के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी. बेलापुर स्टेशन उतरने के बाद उसने वहां से पनवेल के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी. पनवेल स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने ऑटो पकड़ा और फिर कलंबोली हाइवे की तरफ गया. कलंबोली हाइवे से उसने कर्नाटक के गुलबर्गा जाने वाली बस पकड़ी और गुलबर्गा के शाहपुर पहुंचा.
शाहपुर में सबसे पहले वह अपनी दादी के घर गया और वहां अपना मोबाइल छोड़ दिया. कुछ देर तक वहां रहने के बाद वह मोबाइल को छोड़ कर शाहपुर के दूसरे पहाड़ी क्षेत्र में जाकर छुप गया. शाहपुर का पहाड़ी क्षेत्र काफी बड़ा है, इसलिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था, जिससे पुलिस उस तक पहुंच न पाए.
Tags: Mumbai Crime News, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed