भाजपा नेता का बड़ा दावा कहा- पार्टी ने एकनाथ शिंदे से न कोई बात की न कोई प्रस्ताव मिला
भाजपा नेता का बड़ा दावा कहा- पार्टी ने एकनाथ शिंदे से न कोई बात की न कोई प्रस्ताव मिला
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने शिवसेना (Shiv Sena) के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ कोई बात नहीं की है और ना ही पार्टी को शिंदे की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है.
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा (BJP)) के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने शिवसेना ( Shiv Sena) के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) के साथ कोई बात नहीं की है और ना ही पार्टी को शिंदे की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की कोर समिति की यहां हुई बैठक में ‘स्थिति पर नजर रखने’ की रणनीति अपनाई गयी है. उन्होंने कहा कि बैठक में उच्चतम न्यायालय के सोमवार के आदेश पर भी चर्चा की गयी.
महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अभी तक ना तो एकनाथ शिंदे से कोई बात की है, ना ही हमें उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है.’ शिंदे पार्टी के कुछ असंतुष्ट विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हैं. उनके साथ राज्य सरकार के नौ मंत्री भी हैं जिनके विभाग सोमवार को ले लिये गये. कोर समिति की बैठक में हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बातचीत की. हम स्थिति पर नजर रखने और इंतजार करने का रुख अपनाएंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 23:30 IST