जर्मनी में पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से की मुलाकात रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा

PM Modi meets Indonesian President Joko Widodo-जी-7 की बैठक में अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने समग्र रणनीतिक साझीदारी पर चर्चा की.

जर्मनी में पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से की मुलाकात रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा
एल्माउ (जर्मनी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने समेत अनेक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जी-20 में इंडोनेशिया की मौजूदा अध्यक्षता और भारत की आगामी अध्यक्षता को लेकर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जोको के बीच सार्थक बैठक हुई. दोनों नेताओं की बातचीत से भारत और इंडोनेशिया के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी. दोनों नेताओं ने संपर्क और व्यावसायिक संबंधों को मजबूती देने के तरीकों पर भी चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको से मुलाकात की. व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच विशेष रूप से व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के तरीकों पर चर्चा हुई. जी-20 में इंडोनेशिया की मौजूदा अध्यक्षता और भारत की आगामी अध्यक्षता को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच भी बातचीत हुई. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों विमर्श किया. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के निमंत्रण पर मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. आसियान में इंडोनेशिया भारत का दूसरा सबसे बड़ा साझीदार जी-7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया में भारत का एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है. 2019-20 में लगभग 20 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ इंडोनेशिया आसियान क्षेत्र में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक गंतव्य है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: G-7 Summit, Germany, Indonesia, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 23:22 IST