तेजी से आ रही थी स्पीड बोट लोग मजे से बना रहे थे वीडियो सबकी जान पर बन आई
अरब सागर में हुए इस नौका हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें से एक वीडियो में दिख रहा है कि एक स्पीड बोट समुद्र में तेजी से चली जा रही है. वहीं नीलकमल फेरी पर सवार इसका वीडियो बना रहे हैं. तभी यह स्पीड बोट एक टर्न लेती है और सीधा उसी फेरी से टकरा जाती है.
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने घटना की खबर मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया है. इस बचाव अभियान में नौसेना की 11 नावें, मरीन पुलिस की तीन नावें और तटरक्षक बल की एक नाव को तैनात किया गया. अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण के कर्मी और इलाके के मछुआरे भी बचाव कार्य में शामिल हैं.
इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘हमें एलीफेंटा की ओर जा रही नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नावें तुरंत सहायता के लिए भेजी गई हैं. हम जिला और पुलिस प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव अभियान अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को बचाव अभियान के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं.’
Tags: Mumbai Cruise, Mumbai News