अमरावती: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक और शख्स को आई धमकी अब तक चौथी शिकायत
अमरावती: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक और शख्स को आई धमकी अब तक चौथी शिकायत
Nupur Sharma and threatning: अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के बाद कई अन्य लोगों भी धमकियां मिल रही हैं. अमरावती पुलिस को अब तक इस संबंध में चार शिकायतें मिली हैं. चारों लोगों को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के खिलाफ धमकियां मिली है.
नुपूर शर्मा के बयान पर मचा बवाल अब तक थम नहीं रहा है. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वालों को अब तक धमकी मिल रही है. मुंबई में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक और शख्स को धमकी मिली है. इसकी शिकायत अमरावती में दर्ज कराई गई है. अमरावती में ही उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. अमरावती में अब तक नूपुर शर्मा के समर्थन में कई पोस्ट करने वाले को धमकियां मिल रही हैं.
इनमें से चार लोगों ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अमरावती पुलिस ने अपील की है कि जिन्हें भी धमकियां मिल रहीं हैं, वे पुलिस से तुरंत संपर्क करें. शिकाय दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
उमेश कोल्हे हत्याकांड में 8वें आरोपी की तलाश
इधर उमेश कोल्हे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. अमरावती की पुलिस कमिश्नर डॉ आरती सिंह ने कहा, इरफान नाम के एक शख्स ने उमेश कोल्हे की हत्या में हत्यारों को 10 हज़ार रुपए और गाड़ियां मुहैया कराई थी. इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब 8वे आरोपी की तलाश हो रही है. इसका शमीम अहमद है. जांच में पता चला है की इरफान ने शमीम को बाइक दी थी जिसे आरोपी ने हत्या के समय इस्तेमाल किया था और हत्या के बाद आरोपियों को हत्या के स्पॉट से भगाया था.
यूसुफ खाने से लेने देन का व्यवहार
इधर डॉक्टर यूसुफ खान का उमेश कोल्हे के साथ लेन देन का व्यवहार था और सारा हिसाब चुकाने के बाद यूसुफ़ को कोल्हे को डेढ़ लाख रुपए देने बाक़ी था. इस मामले में पुलिस ने इरफ़ान के रहबर नाम के NGO की फ़ंडिंग की भी जांच कर रही है. इरफान के NGO के 3 बैंक अकाउंट हैं जिसमें से एक अकाउंट का स्टेटमेंट मिला है जिसने एक भी रुपए नही है, बाक़ी के अकाउंट की डीटेल आना बाक़ी है.
कोल्हे का बेटा आता तो उनकी भी हत्या की थी योजना
इधर सूत्रों ने बताया है कि हत्यारा उमेश कोल्हे का सिर कलम करना का मंसूबा लेकर आए थे. आरोपी फुटपाथ पर बैठे लोगों को अपनी तरफ आता देख उमेश कोल्हे पर चाकुओं से कई वार किए थे. सूत्रों के मुताबिक अगर कोल्हे का बेटा अपने पिता को बचाने के लिए आता तो उसकी भी हत्या करने करने की योजना थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amravati Violence, Maharashtra, Navneet RanaFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 21:35 IST