महाराष्‍ट्र: आम चुनाव की अभी से तैया‍री शरद पवार के क्षेत्र पर बीजेपी की नजर

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा(BJP)) अभी से 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियां करने में जुट गई है और इस बार उसकी नजर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के क्षेत्र पर है.

महाराष्‍ट्र: आम चुनाव की अभी से तैया‍री शरद पवार के क्षेत्र पर बीजेपी की नजर
हाइलाइट्स2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी में भाजपा उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी 16 संसदीय सीटों पर दी गई है नेताओं को जिम्‍मेदारी मुंबई.  महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा(BJP)) अभी से 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियां करने में जुट गई है और इस बार उसकी नजर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के क्षेत्र पर है. भाजपा ने पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले के निर्वाचन क्षेत्र बारामती के लिए कमर कस ली है. दरअसल शरद पवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन के वास्तुकार के रूप में देखा जाता है. इस गठबंधन ने दिसंबर 2019 से जून 2022 तक महाराष्ट्र पर शासन किया था. महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली सरकार, शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोह से गिर गई थी. अब एकनाथ शिंदे ही महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से यह घोषणा की गई कि महाराष्ट्र में बहुत विलंबित कैबिनेट विस्तार ‘उम्मीद से जल्दी’ होगा. वहीं, फडणवीस ने कहा है कि भाजपा 16 संसदीय सीटों पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है. इससे शिवसेना के बागी सांसदों के लिए कुछ चिंता जरूर पैदा हुई है. हालांकि यह बयान इसलिए भी जरूरी था कि ऐसा संदेश जाए और नेतागण भाजपा के प्रति सही और वफादार बने रहें. फडणवीस से पूछा गया था कि भाजपा, शिवसेना के बागियों के निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर रही है, जिनमें मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे भी शामिल हैं. जो हमारे साथ हैं, वे फिर से चुने जाएं: फडणवीस पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि यह सच है कि भाजपा 2024 की तैयारी कर रही है और श्रीकांत शिंदे की संसदीय सीट उनमें से एक है. अब जो लोग गठबंधन में हमारे साथ हैं, हम उन्हें भी निर्वाचित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा, ‘इन 16 संसदीय सीटों में, बारामती भी है और हाल के चुनावों में, हमें बारामती में अच्छे वोट मिले हैं. हमने वहां अच्छी लड़ाई लड़ी है और वह निर्वाचन क्षेत्र भी सूची में है. इन सीटों के लिए कुछ केंद्रीय नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है और निर्मला जी को बारामती दी गई है. वह सितंबर में बारामती में होंगी.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Maharashtra, NCP chief Sharad PawarFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 18:09 IST