महाराष्ट्रः 3 दिन में 160 सरकारी प्रस्ताव जारी राज्यपाल ने MVA सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

राज्य सरकार ने 22, 23 से 24 जून के बीच 160 जीआर जारी किए हैं. प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से पिछले कुछ दिनों में महा विकास अघाड़ी सरकार द्वारा लिए गए अंधाधुंध फैसलों के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था.

महाराष्ट्रः 3 दिन में 160 सरकारी प्रस्ताव जारी राज्यपाल ने MVA सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर जल्दबाजी में निर्णय लेने और जीआर जारी किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से पिछले कुछ दिनों में महा विकास अघाड़ी सरकार द्वारा लिए गए अंधाधुंध फैसलों के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. राज्य में सत्ता संघर्ष चल रहा है. एकनाथ शिंदे के विद्रोह ने महाविकास के मोर्चे पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. लोकमत न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुतबाकि एक तरफ शिवसेना बागियों को वापस लाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी (एमवीए सरकार) फैसले पर जोर दे रही है. यह पता चला है कि 3 दिन में 160 जीआर जारी किए गए हैं. राज्यपाल ने अब सरकार से इस जीआर की जानकारी मांगी है. एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ सूरत होते हुए गुवाहाटी पहुंचे हैं. इसलिए, संभावना है कि महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी. इसलिए राज्य सरकार ने 22, 23 से 24 जून के बीच 160 जीआर जारी किए हैं. भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने तीन दिन में 160 जीआर हटाने पर आपत्ति जताई थी. इस बारे में दरेकर ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र भेजा था. इस पत्र को राज्यपाल ने नोट कर लिया है. प्रवीण दरेकर के पत्र पर कार्रवाई करते हुए राज्यपाल ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. राज्यपाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22, 23 से 24 जून के बीच लिए गए फैसले का खुलासा करने की मांग की है. देखना होगा कि राज्य सरकार इस फैसले पर क्या खुलासा करती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 09:46 IST