खतरे में उद्धव ठाकरे की सरकार! फ्लोर टेस्ट के लिए एकनाथ शिंदे ने बनाया मेगा प्लान

Maharashta Shiv Sena Crisis:

खतरे में उद्धव ठाकरे की सरकार! फ्लोर टेस्ट के लिए एकनाथ शिंदे ने बनाया मेगा प्लान
मुंबई. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब एक अलग योजना पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे अपने समूह में शामिल पार्टी के 20 विधायकों की जगह गुट के निर्दलीय विधायकों को मुंबई भेजकर राज्यपाल को चिट्ठी दे सकते हैं कि पार्टी के बागी विधायकों के साथ ही निर्दलीय विधायक महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार से अपना समर्थन वापस ले रही है, जिसके बाद राज्यपाल विधानसभा में शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. शिंदे ऐसा इसलिए भी कर सकते है क्योंकि शिवसेना अपने बागी विधायकों से नाराज है और उद्धव ठाकरे निर्दलीय विधायकों पर अपना जोर नहीं डाल सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी निर्दलीय विधायकों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 19:41 IST