श्रद्धा मर्डर केस: आखिर पुलिस की पकड़ में कैसे आया आफताब का झूठ 54 हजार रुपये के ट्रांसफर ने खोला राज़

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने इंस्टाग्राम चैट और मनी ट्रांसफर दिखाकर पुलिस के सामने कहानी गढ़ी थी कि श्रद्धा अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी, लेकिन उस कहानी में वह खुद ही फंस गया. जानें पुलिस की तफ्तीश में आफताब का झूठ कैसे उजागर हुआ और इस जघन्य हत्याकांड से कैसे पर्दा उठा.

श्रद्धा मर्डर केस: आखिर पुलिस की पकड़ में कैसे आया आफताब का झूठ 54 हजार रुपये के ट्रांसफर ने खोला राज़
हाइलाइट्सश्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला छह महीने तक पुलिस की आंखों से बचा रहा था.आफताब ने इंस्टाग्राम चैट और मनी ट्रांसफर दिखाकर यह कहानी गढ़ी थी कि श्रद्धा अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई है.श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 54 हजार रुपये ट्रांसफर करने की वजह से आफ़ताब का झूठ पुलिस की पकड़ आ गया. नई दिल्ली. अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला छह महीने तक पुलिस की आंखों से बचा रहा था. आफताब ने कथित रूप से मई में ही श्रद्धा की हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके ठिकाने लगा दिया था. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतने दिनों बाद उसके जुर्म का राज़ कैसे खुल गया? पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या के बाद उसके बैंक अकाउंट से 54 हजार रुपये ट्रांसफर करने की वजह से आफ़ताब का झूठ पुलिस की पकड़ आया और फिर उसका जघन्य अपराध उजागर हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आफताब ने शुरुआत से ही मुंबई और दिल्ली पुलिस, दोनों को चकमा देने की कोशिश की और पुलिस को बताया कि श्रद्धा 22 मई को झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी. फोन लोकेशन से गहराया शक पुलिस के मुताबिक, आफताब ने कहा था कि घर से जाते वक्त श्रद्धा सिर्फ अपना फोन लेकर गई थी. वह बाकी सब सामान छोड़ गई थी और फिर इसके बाद से वह उसके संपर्क में नहीं आई. लेकिन पुलिस ने जब आफताब और श्रद्धा के कॉल रिकॉर्ड और उनकी लोकेशन की जांच की तो पुलिस के सामने कई सच सामने आए. ये भी पढ़ें- खुद को पति-पत्नी बताते थे श्रद्धा-आफताब, पड़ोसियों ने बताया- कैसा था व्यवहार? पुलिस के सामने जो सबसे बड़ी बात आई वह यह कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग ऐप से आफताब के अकाउंट में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जबकि आफताब ने पहले कहा था कि 22 मई के बाद वह श्रद्धा के संपर्क में आया ही नहीं. इंस्टाग्राम चैट से गढ़ी कहानी पुलिस की जांच में पता चला कि 31 मई को श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त के साथ एक चैट हुई थी. पुलिस ने जब श्रद्धा के फोन का लोकेशन निकाला तो वह दिल्ली के महरौली थाना इलाके का निकला. वहीं 26 मई को जो बैंक ट्रांसफर हुआ था, उसका लोकेशन भी महरौली थाना इलाका ही निकला था. ये भी पढ़ें- आफताब के गले की फांस बनेगा DNA! FSL एक्सपर्ट बोलीं- 100 टुकड़े करके भी बच नहीं सका था गुनहगार पुलिस ने फिर आफताब से इस बाबत पूछताछ की कि जब श्रद्धा अपने फोन के साथ घर छोड़कर चली गई थी तो उसका लोकेशन उसके घर के आसपास का ही क्यों निकल रहा है. इस बात का जवाब आफताब नहीं दे पाया. पुलिस ने जब आफताब से जोर देकर पूछताछ की तो उसने इस जघन्य हत्याकांड का राज़ उगल दिया. इस बीच पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कल यानी गुरुवार को 12 बजे साकेत कोर्ट में पेश करके उसे रिमांड में लेने की अर्जी दाखिल करेगी. दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फ़ोन, वारदात के वक़्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद की जानी है और इसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi police, Murder case, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 19:33 IST