Shraddha Murder: खुद को पति-पत्नी बताते थे श्रद्धा-आफताब पड़ोसियों ने बताया- कैसा था व्यवहार
Shraddha Murder: खुद को पति-पत्नी बताते थे श्रद्धा-आफताब पड़ोसियों ने बताया- कैसा था व्यवहार
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रद्धा और आफताब जब मुंबई के वसई इलाके में फ्लैट में रहते थे तो उस वक्त पुलिस वेरिफिकेशन में दोनों ने एक-दूसरे का पति-पत्नी का रिश्ता बताया था.
हाइलाइट्समुंबई के वसई फ्लैट में रहने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन में श्रद्धा-आफताब ने खुद को पति-पत्नी बताया था.करीब छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में पूनावाला ने वालकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी. आफताब ने वालकर के शव के करीब 35 टुकड़े कर धीरे-धीरे दिल्ली के अन्य इलाकों में फेंक दिया था.
Vivek Gupta/Diwakar Singh/नई दिल्ली. पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में अब यह नई जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा और आफताब मुंबई के जिस फ्लैट में रहते थे, वहां खुद को दोनों ने पति-पत्नी बताया था. श्रद्धा आफताब के साथ मुबंई के वसई के वाइट हिल्स सोसाइटी के फ्लैट 201 में रह रही थी. इस दौरान उन्होंने लोगों को पति-पत्नी का रिश्ता बताया था. करीब 6 महीने तक दोनों इस फ्लैट में रहे थे.
दोनों ने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए जो डॉक्यूमेंट जमा किया था, उसमें दोनों ने अपना रिश्ता पति-पत्नी का बताया था. गौरतलब है कि करीब छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में पूनावाला ने वालकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी. उसने वालकर के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया.
महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वालकर के एक करीबी मित्र का कहना है कि उसकी हत्या के पीछे ‘बड़ी साजिश’ हो सकती है, वहीं एक अन्य दोस्त ने दावा किया कि उसने एक बार संदेह जताया था कि आफताब पूनावाला उसकी हत्या कर सकता है. पूनावाला (28) को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की इस साल मई में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पालघर जिले के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस के अनुसार, मास मीडिया में स्नातक श्रद्धा वालकर मुंबई के मलाड इलाके के एक कॉल सेंटर में काम करती थी और 2019 में डेटिंग ऐप बम्बल के माध्यम से पूनावाला से मिली थी. श्रद्धा वालकर के एक दोस्त ने दावा किया, ‘जब श्रद्धा मुंबई के पास वसई शहर में रह रही थी, तब एक बार उसने मुझे मैसेज किया और मुझसे आ कर उसे ले जाने को कहा. उसने कहा था कि अगर वह वहां रही तो उसे आफताब मार डालेगा.’ उसने कहा कि इसके बाद कुछ दोस्तों ने पूनावाला के पास जा कर उसे चेताया था. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Mumbai police, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 17:22 IST