गहलोत सरकार ने दिए टीचर्स को 2 बड़े झटके ट्रांसफर पॉलिसी का मसौदा लौटाया और 800 को थमाए नोटिस

Ashok Gehlot government gave 2 big blows to teachers: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने टीचर्स को एक साथ दो बड़े झटके दिए हैं. सरकार ने एक तरफ तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की तबादला नीति का ड्राफ्ट बैरंग वापस लौटा दिया है. वहीं परीक्षा परिणाम न्यूनतम रहने के कारण 800 प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इससे शिक्षक संगठन भड़क उठे हैं.

गहलोत सरकार ने दिए टीचर्स को 2 बड़े झटके ट्रांसफर पॉलिसी का मसौदा लौटाया और 800 को थमाए नोटिस
हाइलाइट्सकार्मिक विभाग ने तबादला पॉलिसी का ड्राफ्ट लौटायान्यूनतम परिणाम रहने के कारण 800 प्रिंसिपल को दिए नोटिसफैसलों से भड़के शिक्षक संगठन और सरकार की मंशा पर उठाए सवाल जयपुर. राजस्थान में टीचर्स को दो अलग-अलग मामलों में बड़े झटके (Big blows to teachers) लगे हैं. राजस्थान सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों की तबादला पॉलिसी का ड्राफ्ट (Draft of Transfer Policy) वापस लौटा दिया है. वहीं राजस्थान के करीब 800 से ज्यादा प्रिंसिपल को परीक्षा परिणाम को लेकर कारण बनाओ नोटिस जारी किया गया है. इन दोनों ही मामलों से टीचर्स में आक्रोश व्याप्त हो गया है. प्रदेश में तृतीय श्रेणी अध्यापक लंबे समय से तबादलों के लिए तरस रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि तबादलों को लेकर जल्द ही नीति बनेगी और दूर-दराज के गांवों में बैठे टीचर्स अपने घर या घर के पास आ सकेंगे. लेकिन सरकार ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. जानकारी के अनुसार कार्मिक विभाग ने तबादला पॉलिसी का ड्राफ्ट नोट के साथ शिक्षा विभाग को वापस भेज दिया है. शिक्षा विभाग को पॉलिसी तैयार करने के लिए अन्य राज्यों की पॉलिसी अध्ययन का सुझाव दिया गया है. तबादला पॉलिसी का ड्राफ्ट बैरंग ही वापस लौट आने से शिक्षकों के अरमानों पर पानी फिर गया है. शिक्षक संगठनों ने ड्राफ्ट वापस लौटने पर कड़ी नाराजगी जताई है. शिक्षक संगठनों ने तबादलों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. न्यूनतम परिणाम रहने के कारण जारी किए नोटिस शिक्षक इस सदमे से उबरते उससे पहले ही उनके लिए दूसरी बड़ी खबर आ गई. सरकार ने प्रदेश के करीब 800 से ज्यादा प्रिंसिपल को कारण बनाओ नोटिस जारी किए हैं. ये नोटिस न्यूनतम परिणाम रहने के कारण जारी किए गए हैं. प्रिंसिपल्स को ये नोटिस माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए हैं. इस मामले को लेकर भी प्रिसिंपल भी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि स्कूलों में टीचर्स ही नहीं हैं तो अच्छा परिणाम कहां से मिलेगा. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर CM Gehlot ने Rajasthan University में Digital Library का किया उद्घाटन, 30 हजार छात्रों को होगा फायदा Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान में फिर मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा, झाड़ियों में पड़ी थी जिलेटिन की 500 छड़ें विदेशी परिंदों से गुलजार होने लगे मेवाड़ के जलाशय, पक्षी मित्रों की यह मुहिम ला रही रंग एकल पट्टा प्रकरण: UDH मंत्री शांति धारीवाल को कोर्ट से मिली क्लीन चिट, पढ़ें क्या है पूरा मामला राजस्थान में फ्यूचर पॉलिसी के लिए कैंसर रोगियों का रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां समझें सरकार की पूरी योजना Ajay Maken Resigns | अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी के पद से दिया इस्तीफा | Rajasthan Congress चार दोस्तों की अनूठी मुहिम: इंडियन सारस को बचाने के लिए किसानों को चावल-गेहूं के बदले देते हैं रुपए बाड़मेर की बेटी ने कॉन्स्टेबल परीक्षा में टॉप कर बढ़ाया मान, सफलता के पीछे मां की भूमिका राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान में शिक्षा का ढांचा टीचर्स की कमी से लड़खड़ाया हुआ उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शिक्षा का ढांचा टीचर्स की कमी से लड़खड़ाया हुआ है. स्कूलों में टीचर्स के हजारों पद खाली पड़े हैं. वहीं जो टीचर स्कूलों में लगे हैं वे तबादलों की मारामारी के लिए जूझ रहे हैं. इसके कारण ग्रामीणों इलाकों में आए दिन स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ रही है. ग्रामीण स्कूलों के ताले लगाकर टीचर्स की मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद शैक्षिणक ढांचा पटरी पर नहीं आ पा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Rajasthan Education Department, Rajasthan news, TeachersFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 17:32 IST