Shraddha Murder: महरौली के जंगल पुलिस को मिले इंसानी मांस जैसे दो अवशेष जांच के लिए भेजे गए

Shraddha Brutal Murder: नई दिल्ली पुलिस लगातार श्रद्धा वॉकर के शवों के टुकड़ों की तलाश कर रही है. शनिवार को पुलिस ने फिर महरौली के जंगल की तलाशी ली. वहां से पुलिस को इंसानी शरीर के हिस्सों जैसे अवशेष मिले हैं. अब इनकी जांच होगी. दूसरी ओर, मृतिका श्रद्धा वॉकर के टीम लीडर करण से पुलिस ने करीब 3 घंटे, शिवानी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की.

Shraddha Murder: महरौली के जंगल पुलिस को मिले इंसानी मांस जैसे दो अवशेष जांच के लिए भेजे गए
हाइलाइट्सश्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस फिर पहुंची महरौली के जंगलइंसानी शरीर के हिस्सों जैसे अवशेष मिले, इनकी होगी जांचपुलिस ने मृतिका के टीम लीडर करण, शिवानी से की पूछताछ नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को भी महरौली के जंगल मे तलाशी ली. पुलिस को यहां से इंसानी शरीर के हिस्से जैसे दो अवशेष मिले हैं. इन हिस्सों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि, फॉरेंसिक जांच के बाद तय होगा कि यह इंसान के अवशेष हैं या जानवर के. दूसरी ओर, मृतिका श्रद्धा वॉकर के टीम लीडर करण से पुलिस ने करीब 3 घंटे, शिवानी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. श्रद्धा केस में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों के बयान दर्ज किए. बता दें, गॉडविन और राहुल के अलावा शिवानी म्हात्रे और करण श्रद्धा के टीम लीडर थे. करण ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा ने वॉट्सएप पर क्या मदद मांगी थी. श्रद्धा के वॉट्सएप मैसेज के बाद उसने गॉडविन को उसकी मदद करने के लिए कहा था. बता दें, मृतिका श्रद्धा के मैनेजर करण भर्री ने उसकी जिंदगी से जुड़े राज खोले हैं. करण ने बताया कि श्रद्धा और मैं ठाणे स्थित बीपीओ में काम करते थे. वह मेरी ही टीम में थी. उसने करीब 8-9 महीने मेरे साथ काम किया. 2020 से 2021 मार्च तक वह मेरी टीम में रही है. चुलबुली लड़की अचानक बदल गई- मैनेजर करण ने बताया कि शुरुआत में श्रद्धा बहुत चुलबुली दिखाई दी, लेकिन कुछ दिनों बाद मैंने उसका एक अलग रूप देखा. वह करीब हर महीने 4-5 छुट्टियां लेने लगी. हमने जब छुट्टी लेने की वजह पूछी तो वो यही कहती थी कि उसकी तबीयत खराब है. जबिक, 2 बार हमने देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. करण ने बताया कि नवंबर 2020 में पहली बार श्रद्धा ने घरेलू हिंसा का जिक्र किया था. उसने मुझे फोटो भेजी थी. उसमें उसकी दाहिनी आंख के पास एक गहरा नीला निशान हो गया था. क्योंकि, आफताब ने उसे बुरी तरह से मुक्का मारा था. आफताब के खिलाफ पुलिस के पास गई थी मृतिका उसके अलावा श्रद्धा के गाल पर चोट के निशान थे. क्योंकि, आफताब ने उसे गले से पकड़कर मुक्का मारा था. जब उसे मुझे वो फोटो भेजी तो मैं घबरा गया. मैंने वसई में रहने वाले अपने दोस्त गॉडविन को कॉल किया. मैंने श्रद्धा को गॉडविन के पास भेजा. उसके बाद उसने महिला मंडल की मदद से पुलिस में शिकायत की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: National News, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 22:42 IST