काबुल में रहता था अलकायदा सरगना अल जवाहिरी CIA ने घर की बालकनी पर ऐसे किया हमला पढ़ें ऑपरेशन का पूरा प्लान

Ayman al-Zawahiri: अमेरिकी खुफिया एजेंसीके मुताबिक जवाहिरी को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वो घर की बालकनी में बैठा था. तभी ड्रोन के जरिए दो मिसाइल उस पर दागे गए.

काबुल में रहता था अलकायदा सरगना अल जवाहिरी CIA ने घर की बालकनी पर ऐसे किया हमला पढ़ें ऑपरेशन का पूरा प्लान
नई दिल्ली. आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ अयमान अल-जवाहिरी को खत्म करना अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल चुनौती थी. पिछले 21 साल से खुफिया एजेंसी उसकी तलाश में थी. आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने उसे मार गिराया. साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अमेरिका के लिए ये सबसे बड़ी कामयाबी है. सवाल उठता है कि आखिर कैसे अमेरिका ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. कैसे पता चला कि जवाहिरी काबुल में रहता है. आईए विस्तार से जानते हैं आतंक के खिलाफ इस ऑपरेशन के बारे में…. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 08:55 IST