गुजरात में ड्रग तस्करी का पंजाब कनेक्शन जानें कैसे जेल से चल रहा है स्मगलिंग का खेल
गुजरात में ड्रग तस्करी का पंजाब कनेक्शन जानें कैसे जेल से चल रहा है स्मगलिंग का खेल
Drug Smuggling Racket: गुजरात तट पर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इसके तार पंजाब की कपूरथला जेल से जुड़ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल में रहते कोई शख्स कैसे पाकिस्तान में तस्करों से संपर्क साधकर ड्रग की खेप भारत मंगवा लेता है?
अहमदाबाद. ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS के सतर्क जवानों ने नशीले पदार्थ की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है. मामला किता बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बरामद नशीले पदार्थ की कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके तार पंजाब की कपूरथला जेल से जुड़ रहे हैं. गुजरात ATS अब पंजाब की जेल में बंद कैदी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है.
ड्रग तस्करी के मामले में गुजरात ATS ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएस का कहना है कि पंजाब की जेलों से पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने का रैकेट चल रहा है. एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि गुजरात के जाखू तट पर पकड़ा गया ड्रग कंसाइनमेंट पंजाब की कपूरथला जेल से मंगवाया गया था. जेल में बंद नाइजीरियाई मूल के कैदी ने ड्रग्स की खेप मंगवाई थी. गुजरात ATS अब इस कैदी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है, ताकि इस पूरे रैकेट में शामिल लोगों का पता लगाया जा सके.
पाकिस्तान से सीधा संपर्क
गुजरात ATS का कहना है कि कपूरथला जेल में बंद नाइजीरियाई मूल के कैदी का संपर्क करांची में स्थित अब्दुल्ला नाम के एक शख्स से था. आरोप है कि नाइजीरियाई कैदी ने अब्दुल्ला से संपर्क साधकर नशे की खेप भारत मंगवाई थी. इसे गुजरात तट के जरिये देश में लाया जा रहा था. अब्दुल्ला ने इसके लिए पहले मछुआरों को तैयार किया उसके बाद ड्रग कंसाइनमेंट को भारत भेजा. हालांकि, भारत के सतर्क जवानों ने इसे पहले ही पकड़ लिया. साथ ही पाकिस्तानी बोट को भी कब्जे में ले लिया.
ड्रग्स का कंसाइनमेंट लेने पहुंचे थे 2 शख्स
नशीले पदार्थ को गुजरात से लगती समुद्री सीमा के जरिये देश में लाने की साजिश रचने के बाद तस्करों ने 2 शख्स को ड्रग का कंसाइनमेंट लेने गुजरात भेजा था. इन दोनों की पहचान जग्गी और सरताज के तौर पर की गई है. बताया जाता है कि ड्रग्स की डिलीवरी गुजरात सीमा के पास बीच समुद्र में होने वाली थी, लेकिन समय रहते ही गुजरात एटीएस ने दोनों को पकड़ लिया. अब कपूरथला जेल में बंद नाइजीरियाई कैदी को हिरासत में लेने की तैयारी चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Drug Smuggling, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:24 IST