कैसे होते हैं उड़ने वाले सांप फर-फर करते हवा में लगाते हैं 100 मीटर का गोता
क्या उड़ने वाले सांप भी होते हैं. इसका जवाब है - हां. ये पश्चिमी भारत से लेकर इंडोनेशियाई द्वीपसमूह तक पाए जाते हैं. पतले और 3-4 फुट लंबे. उड़ते हुए सांपों की कई फोटोएं यहां दी गई हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ये हवा में लंबा गोता लगाते हैं
