गृह मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सख्त हुआ CRPF मुंबई पुलिस को दिया कड़ा संदेश

Amit Shah Security breaches in Mumbai: मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सीआरपीएफ ने सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है. सीआरपीएफ ने इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखने की बात कही है.

गृह मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सख्त हुआ CRPF मुंबई पुलिस को दिया कड़ा संदेश
हाइलाइट्सगृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे में सुरक्षा घेरे में एक व्यक्ति घुस गया थाइस मामले में आंध्र प्रदेश के एक सांसद के पीए को गिरफ्तार किया गया हैसीआरपीएफ इस संबंध में मुंबई पुलिस को पत्र लिखेगा नई दिल्ली. मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में एक व्यक्ति के घुस जाने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने महाराष्ट्र पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखने का फैसला किया है. मुंबई पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह के नजदीक जाने की कोशिश में आंध्र प्रदेश के एक सांसद के पीए को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की ही है. सीआरपीएफ के प्रमुख सूत्रों ने बताया कि घटना के मद्देनजर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. सीआरपीएफ ने कहा है कि गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात करीबी सुरक्षा दल को पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के पास किसी को भी अनुमति न दें. सूत्रों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के गले में लटके गृह मंत्रालय का कार्ड देखकर सीआरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ था. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज 18 को बताया कि इस घटना के संदर्भ में हम महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखेंगे. जिस आरोपी को सीआरपीएफ के जवानों ने देखा वह परिसर के अंदर घूमता मिला. उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा राज्य पुलिस के पास है और हम उनसे सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे. अधिकारी ने सुरक्षा जिम्मेदारियों के बारे में भी बताते हुए कहा कि जहां तक ​​नजदीकी सुरक्षा का सवाल है, तो गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हेमंत पवार उस परिसर के अंदर जाने में कामयाब रहे जहां गृह मंत्री का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन किसी भी समय मंत्री के नजदीकी क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया. पवार को गृह मंत्रालय का पहचान पत्र पहने सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखे जाने के बाद सीआरपीएफ के जवानों को शक हुआ था. बाद में गृह मंत्री के परिसर से चले जाने के बाद कार्रवाई हुई और मामले को स्थानीय पुलिस के संज्ञान में लाया गया. परिसर की सुरक्षा और इसमें अंदर जाने की अनुमति का मामला स्थानीय पुलिस के पास होता है. पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले जिले के रहने वाले पवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कई रिपोर्टों ने कहा जा रहा कि उस व्यक्ति ने आंध्र प्रदेश के एक सांसद के पीए होने का दावा किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, CRPF, Mumbai, SecurityFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 14:27 IST