गृहमंत्री अमित शाह बोले- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद नागरिकता संशोधन कानून होगा लागू

Citizenship Amendment Act: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के पूर्ण होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून लागू किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के दौरान कही.

गृहमंत्री अमित शाह बोले- कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद नागरिकता संशोधन कानून होगा लागू
हाइलाइट्सगृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी के नेताओं से की मुलाकातकोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद CAA को लागू किया जाएगा- गृहमंत्री नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई को आश्वासन दिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) कोविड-19 टीकाकरण अभियान पूरा होने के बाद लागू किया जाएगा. सीएए के तहत नागरिकता का मुद्दा बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले एक प्रमुख मुद्दा था. हिंदस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, कोविड-19 के प्रिकॉशनरी डोज को लेकर जारी अभियान के खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने की दिशा में काम शुरू होगा. दरअसल  चुनाव में बीजेपी को बंगाल में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मटुआ समुदाय का समर्थन मिला था, जिसे सीएए से सबसे अधिक लाभा होगा. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस साल मई में एक रैली के दौरान कहा था कि कोविड -19 महामारी खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CAA-NRC, Home Minister Amit ShahFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:25 IST