VIDEO: चलिये नाअरे बैठिये नापटना में एक-दूसरे को मनाते रहे नीतीश कुमार और केसीआर जानें क्यों

Nitish Kumar- KCR: पटना में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब तेलंगाना के सीएम केसीआर से सवाल पूछा गया कि क्या 2024 में विपक्षी खेमे का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे? यह सुनते ही नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ खड़े हो गए और केसीआर से भी चलने को कहा. काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही और दोनों एक-दूसरे को चलने और बैठने को कहने लगे. हालांकि केसीआर बेबाकी से बोलते रहे और नीतीश कुमार ठीक उनके बगल में खड़े रहे.

VIDEO: चलिये नाअरे बैठिये नापटना में एक-दूसरे को मनाते रहे नीतीश कुमार और केसीआर जानें क्यों
हाइलाइट्सपीएम पद की उम्मीदवारी से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ जाने लगेतेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव नीतीश कुमार को बैठने के लिए मनाते रहे हमारा मेन फ्रंट है, थर्ड फ्रंट क्या होता है- नीतीश कुमार पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में केसीआर बुधवार को एक दिन के दौरे पर पटना पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां पत्रकारों के सवालों से नीतीश कुमार परेशान होकर चलने लगे तो के चंद्रशेखर राव मुस्तैदी से जवाब देते रहे. इस दौरान नीतीश कुमार ने केसीआर से कई बार उठकर चलने को कहा, लेकिन चंद्रशेखर राव उन्हें रोकते रहे और जर्नलिस्ट को जवाब देते रहे. दरअसल जब तेलंगाना के सीएम केसीआर से सवाल पूछा गया कि क्या 2024 में विपक्षी खेमे का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे? यह सुनते ही नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ खड़े हो गए और केसीआर से भी चलने को कहा. काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही. लेकिन केसीआर बेबाकी से बोलते रहे और नीतीश कुमार ठीक उनके बगल में खड़े रहे. Hilarious responses on PM face question pic.twitter.com/8DrAIZ4LPH — Aman Sharma (@AmanKayamHai_) August 31, 2022 ‘अरे..चलिये ना ये पत्रकार फालतू सवाल कर रहे हैं’ इस दौरान नीतीश कुमार बार-बार केसीआर से बोलते रहे कि आप पत्रकारों के इन सवालों में मत पड़िये, चलिए लेकिन केसीआर नीतीश कुमार का हाथ उन्हें बिठाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नीतीश कुमार बैठने को तैयार नहीं हुए. यह सब देख वहां मौजूद लोग हंसने लगे. इस दौरान केसीआर से पूछा गया कि क्या कोई तीसरा मोर्चा बनेगा और उसके प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बातचीत कर तय कर लेंगे. आप लोग चिंता मत कीजिए. तभी एक और सवाल पूछा गया कि क्या इस फ्रंट में कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी? राहुल गांधी का क्या रोल होगा? इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा ‘मेन फ्रंट’ है, थर्ड फ्रंट क्या होता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Nitish Kumar, CM KCRFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 07:07 IST