कभी छात्रा की किडनैपिंग-तस्करी अब CISF की वर्दी पर लगा नया दाग जानिए 5 केस
CISF Personnel Arrest Case: सीआईएसएफ की वर्दी पर बदनामी के दाग दिन-ब-दिन गहरे होते जा रहे हैं. कभी तस्करों की मदद तो कभी नर्सिंग छात्रा की किडनैपिंग की कोशिश में सीआईएसएफ के कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ताजा मामला कोलकाता से है, जहां सीआईएसएफ के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
