आरक्षित श्रेणी में लॉ ऑफिसर बनने का मौका 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राज्‍य की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर की ओर से बताया गया कि उम्मीदवार 13 सितम्बर, 2022 तक http://Punjab.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने दस्तावेज pblorec@punjab.gov.in. ई- मेल के द्वारा भी भेज सकते हैं.

आरक्षित श्रेणी में लॉ ऑफिसर बनने का मौका 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़. एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके अनुसूचित जातियों से संबंधित युवाओं के लिए खुशखबरी है. इन्‍हें पंजाब में लॉ अधिकारी बनने का मौका मिल सकता है. पंजाब की भगवंत मान सरकार की ओर से राज्य के अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित उम्मीदवारेां से पंजाब सरकार की एडवोकेट जनरल शाखा में लॉ अधिकारी के आरक्षित श्रेणी के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्‍छुक युवा 13 सितम्बर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर की ओर से बताया गया कि उम्मीदवार 13 सितम्बर, 2022 तक http://Punjab.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने दस्तावेज pblorec@punjab.gov.in. ई- मेल के द्वारा भी भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब में पहली बार इन पदों को लेकर विज्ञापन दिया गया है. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अनुसूचित जातियों के हितों और भलाई के लिए पूरी सौहृर्दयता से वचनबद्ध है और अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित श्रेणियों को कानून के अनुसार उनके हक दिलाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Employment, Employment NewsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 16:01 IST