Video: कश्मीर में जमी मोटी बर्फ सड़कों को खोलने में यूं जुटी BRO की टीम देखें वीडियो

Snowfall in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों खूब बर्फबारी हो रही है. इसे देखते हुए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से सड़कों पर जमी मोटी पर्त को हटाने का काम शुरू कर दिया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बंगस नौगाम सड़क पर जमी बर्फ को हटाया गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीआरओ बेहद मुश्किल हालात में भी बर्फ हटाने के काम में जुटी है.

Video: कश्मीर में जमी मोटी बर्फ सड़कों को खोलने में यूं जुटी BRO की टीम देखें वीडियो
जम्मू-कश्मीर. जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. कई सड़कों पर बर्फ जमा होने से आवागमन में ठप हो गया है. इसके बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से सड़कों पर जमी मोटी पर्त को हटाने का काम शुरू कर दिया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बंगस नौगाम सड़क पर जमी बर्फ को हटाया गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीआरओ मुश्किल हालातों में भी बर्फ हटाने के काम में जुटी है. ठंड के आते ही कश्मीर घाटी सफेद चमकीली चादर से ढकना शुरू हो गई है. पर्यटकों को यह प्राकृतिक चमक खूब भा रही है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश इलाकों में अक्टूबर में ही बर्फ की मोटी पर्तें जमना शुरू हो जाती थीं. इस बार तापमान थोड़ा ज्यादा रहा है, जिस कारण नवंबर में बर्फबारी देखने को मिल रही है. जम्मू कश्मीर में कई इलाकों में बर्फ गिरना शुरू हो गई है. इससे पहाड़ी वादियां सफेदी की चमक में खूबसूरत दिखने लगी हैं. कई सड़कों पर बर्फ जम गई है. इसी बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बंगस नौगाम सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जम गई. इससे वहां से आवागमन रुक गया. जमी बर्फ को हटाया गया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पूरी टीम बर्फ हटाने के लिए मैदान में उतर गई है. मशीनों की मदद से बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. #WATCH | J&K: Snow clearance on Bangus Nowgam road in Kupwara district of North Kashmir by Border Roads Organization (BRO) pic.twitter.com/AWr6mtnf0u — ANI (@ANI) November 15, 2022

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बंगस नौगाम सड़क पर जमी बर्फ को हटाते हुए एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें बीआरओ की टीम वाहनों की मदद से बर्फ हटाती देखी जा रही है. सर्दी के चलते कश्मीरी इलाके बर्फबारी से शेष देश से कट जाते थे, लेकिन सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मयोगियों की बदौलत सड़कों से बर्फ हटाकर उन्हें सुचारू बनाया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Jammu-Kashmir SnowfallFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 20:40 IST