बेंगलुरु में फिर से भारी बारिश 2 KM तक लंबा ट्रैफिक जाम जानें लेटेस्ट अपडेट

Bengaluru Rain Update: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में भारी बारिश के बाद से हालात बेहद खराब हो गए हैं. पूरे शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. सैकड़ों गाड़ियां घंटों से ट्रैफिक में फंसी हुई हैं. सड़कें तलाब बन गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का ऐसा दौर 9 सितंबर तक जारी रह सकता है.

बेंगलुरु में फिर से भारी बारिश 2 KM तक लंबा ट्रैफिक जाम जानें लेटेस्ट अपडेट
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश से बुरा हाल है. यहां के कुछ हिस्सों में सोमवार शाम फिर भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इधर, बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने सोमवार और मंगलवार के लिए शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद होने की चेतावनी दी है. कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में भारी बारिश के बाद से हालात बेहद खराब हो गए हैं. पूरे शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. सैकड़ों गाड़ियां घंटों से ट्रैफिक में फंसी हुई हैं. सड़कें तलाब बन गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का ऐसा दौर 9 सितंबर तक जारी रह सकता है. बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मछुआरों को समुद्र के पास न जाने की सलाह दी गई है. क्योंकि तेज हवाएं चल रही हैं. बेंगलुरु में तेज बारिश के चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में गाड़ियां जलमग्न हो गई हैं. निचले घरों में पानी घुस गया है. रात भर हुई भारी बारिश की वजह से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु के संपनगी रामनगर इलाके में रविवार रात को 148 मिमी बारिश दर्ज की गई. शहर के मराठाहल्ली, डोड्डानेककुंडी, वरथुर, एचएएल रोड जैसे इलाकों में रविवार की रात को 100 मिमी से ज्यादा बारिश देखी गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Rain alertFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 20:46 IST