गाजियाबाद में पति के सामने पत्नी पर गोली बरसाने वाला कौन पड़ोसी से विवाद या कुछ और CCTV खोलेगा अब राज
गाजियाबाद में पति के सामने पत्नी पर गोली बरसाने वाला कौन पड़ोसी से विवाद या कुछ और CCTV खोलेगा अब राज
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार शाम सरेआम फायरिंग से सनसनी फैल गई. पति के साथ सब्जी खरीदकर घर लौट रही 35 वर्षीय महिला को बाइक सवार हमलावर ने निशाना बनाया. महिला की पीठ में गोली लगी है और हालत गंभीर बनी हुई है. पति ने पिछले साल एक पड़ोसी के साथ होली की रंजिश का शक जताया है, जिसे लेकर पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है. लेकिन गाजियाबाद पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर पति पर न गोली चालकर पत्नी को हमलावर ने क्यों निशाना बनाया? जानें सीसीटीवी पर क्यों टिक गई सबकी निगाहें