गेंद नहीं घूमी फिर भी टीम इंडिया झूमी कुलदीप- वरुण की धार कैसे कुंद हो गई वर्ल्ड कप से पहले वजह ढूढ़ना जरूरी

kuldeep varun to fire: भारत ने पहले तीनों मैच जीत कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है लेकिन इस बीच उसके दो प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए.भारत ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस पर भी कड़ी नजर रखेगा, क्योंकि उंगली में चोट के कारण वह नागपुर में पहले मैच के बाद से नहीं खेल पाए हैं.

गेंद नहीं घूमी फिर भी टीम इंडिया झूमी कुलदीप- वरुण की धार कैसे कुंद हो गई वर्ल्ड कप से पहले वजह ढूढ़ना जरूरी