घरों से बाहर फेंक रहे बाबा की तस्वीर जूते से करते दिखे पिटाई

हाथरस में हुए हादसे के बाद बाबा सूरजपाल गायब है. लोगों के मन में बाबा के प्रति गुस्सा भर गया है. आलम ऐसा है कि जिस बाबा की तस्वीर घर पर रखकर लोग पूजा करते थे, आज उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं.

घरों से बाहर फेंक रहे बाबा की तस्वीर जूते से करते दिखे पिटाई
भारत में लोग धर्म के नाम पर आसानी से उल्लू बन जाते हैं. कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें पाखंडी बाबाओं का भेद खुलता है. लेकिन लोग फिर कुछ दिनों के बाद इन मामलों को भूल जाते हैं और दुबारा से किसी नए बाबा के पाखंड में फंस जाते हैं. यूपी के हाथरस में हुए हादसे के बाद जब बाबा सूरजपाल का नाम सामने आया तो उसके इतिहास के कई काले कारनामे भी सामने आने लगे. बाबा सूरजपाल उर्फ़ नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. लेकिन इतनी मौतों के बाद भी बाबा सामने नहीं आया. वो घटना के बाद से गायब है. इस बात को लेकर अब उन लोगों के मन में, जो कभी इस बाबा के अनुयायी हुआ करते थे, उसके विरोध में खड़े हो गए हैं. लोग बाबा की तस्वीर अपने घर से बाहर फेंकते नजर आए. साथ ही कई लोग तस्वीर को चप्पल से पीटते नजर आया. लोगों के मन में बाबा के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आंखों से हटी अन्धविश्वास की पट्टी बाबा के सत्संग में हुए हादसे के बाद से लोगों की आंखों से बाबा की अंधभक्ति की पट्टी हट गई है. बाबा सूरजपाल के प्रति लोगों के मन में आक्रोश साफ़ नजर आने लगा है. लोग बाबा की तस्वीर की चप्पल से पिटाई करते नजर आए. जिन घरों में कभी बाबा की पूजा की जाती थी, वो अब बाबा की तस्वीर भी रखना नहीं चाहते. लोगों ने बाबा के एनकाउंटर की मांग की है. साथ ही कहा कि ये बाबा पाखंडी था. उसे लोगों की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ा. अब वो कभी ऐसे बाबा के चंगुल में नहीं फंसेंगे. कई मामलों में निकला वांटेड हाथरस हादसे के बाद अचानक ही बाबा का नाम सामने आया. इसके बाद जब जांच आगे बढ़ी, बाबा कई मामलों में वांछित निकला. अब बाबा को लोग पाखंडी मान रहे हैं. साथ ही साथ बाबा में कोई सिद्धि भी नहीं है, इस बात पर भी लोगों को विश्वास होने लगा है. बता दें कि बाबा तब चर्चा में आया था जब उसने अपनी बेटी को मरने के बाद जिन्दा करने का दावा किया था. लेकिन अब 121 लोगों की मौत के बाद गायब बाबा के प्रति लोगों के मन में सिर्फ आक्रोश नजर आ रहा है. Tags: Hathras news, Khabre jara hatke, Shocking news, StampedeFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed