हाथरस हादसे की होगी न्यायिक जांच सीएम योगी का ऐलान बताई किसकी लापरवाही
हाथरस हादसे की होगी न्यायिक जांच सीएम योगी का ऐलान बताई किसकी लापरवाही
Hathras stampede accident Update : सीएम योगी ने कहा कि घटनास्थल को भी मैंने जाकर देखा, लेकिन हादसे के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्था देखी जा सके, इसके लिए मैं वहां गया था. जांच के लिए कुछ विेशेष दल बनाए गए हैं, जो अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे.
हाथरस : हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में मौत के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि इस पूरे हादसे की न्यायिक जांच कराई जाएगी. हाईकोर्ट के एक जज की अध्यक्षता में यह कमेटी जांच करेगी. जो भी दोषी होगा, उसे सजा देना और इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इनके बारे में सुझाव-एसओपी बनाई जा सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद और दर्दनाक घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर व्यवस्था बनाई. पहले राहत और बचाव अभियान को चलाने का फैसला लिया गया. इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जोकि यूपी के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और एमपी के रहने वाले थे. यूपी में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गौतमबुद्धनगर समेत 16 जनपदों के भी श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं. 121 में से 6 मृतक अन्य राज्यों से थे.
उन्होंने कहा कि 31 घायलों का हाथरस, एटा, आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है और ठीक हैं. इनसे बातचीत भी की है. सभी ने कहा कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ, जब इस कार्यक्रम में सज्जन वहां पर अपना उपदेश देने आए थे, उनका कार्यक्रम या कथा खत्म हुई, इसके बाद जैसे ही उनका काफिला आया तो उन्हें छूने के लिए आगे बढ़ने पर भीड़ अनियंत्रित हो गई. एक दूसरे पर चढ़ गए. सेवादार भी लोगों को धक्का देते गए. सबसे दुखद पहलू था कि सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते. प्रारंभिक तौर पर पहले उन्होंने घटना को दबाने का प्रयास किया और ज्यादातर सेवादार भाग गए. ADG आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की है, जिसने रिपोर्ट दी है और इस घटना की तह तक जाने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाना, घटना के बारे में पूछताछ करना और लापरवाही और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस तरह की घटना केवल हादसा नहीं होता, उसके पीछे कौन जिम्मेदार है, साजिश किसकी है, इन सभी पहलूओं को लेकर न्यायिक जांच कराई जाएगी. हाईकोर्ट के एक जज की अध्यक्षता में यह कमेटी जांच करेगी. जो भी दोषी होगा, उसे सजा देना और इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इनके बारे में सुझाव, एसओपी बनाई जा सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा. आज इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल को भी मैंने जाकर देखा, लेकिन हादसे के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्था देखी जा सके, इसके लिए मैं वहां गया था. जांच के लिए कुछ विेशेष दल बनाए गए हैं, जो अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे.
Tags: Hathras Case, Hathras news, Hathras Police, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed