NCR से दिल्‍ली का सफर होगा आसान साथ में पैसे और समय की बचत अलग से

यमुना पर बन रहे नए ब्रिज के बाद एनसीआर के कई शहरों से राजधानी आने जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा. साथ ही पैसे के साथ समय की बचत भी होगी.

NCR से दिल्‍ली का सफर होगा आसान साथ में पैसे और समय की बचत अलग से
नई दिल्‍ली. एनसीआर के कई शहरों से रोजाना राजधानी आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. जल्‍द ही, उनका सफर आसान और सुविधाजनक होने वाला है. यमुना में नया पुल बनने के बाद ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है. इसमें डेली पैसेंजर की पैसे के साथ समय की भी बचत होगी. आइए जानें पूरा प्‍लान. पुरानी दिल्‍ली से कानपुर की ओर जाने के लिए यमुना पर बने लोहे के पु‍ल से होकर ट्रेनों को गुजरना पड़ता है. यह पुल 158 साल पुराना है, जिसकी मियाद खत्म हो चुकी है. सुरक्षा की वजह से यहां से ट्रेनें काफी धीमी रफ्तार से गुजरती हैं, इस वजह से ट्रेनों को पुल पार करने में समय लगता है. तमाम ट्रेनों को नई दिल्‍ली या निजामुद्दीन शिफ्ट किया गया है. गाजियाबाद, हापुड़ समेत कई शहरों से आने वाली तमाम लोकल ट्रेनें इसी पुल से धीरे धीरे गुजरती हैं. लेकिन नया पुल बनने के बाद ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ेगी. साथ ही, नई दिल्‍ली शिफ्ट हुई ट्रेनों को वापस पुरानी दिल्‍ली लाया जाएगा. रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार नए पुल बनने के बाद पुरानी दिल्‍ली से ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाएगा. इनमें तमाम ट्रेनें दिल्‍ली एनसीआर के शहरों से होकर गुजरेंगी, जिससे वहां रहने वाले लोगों को दिल्‍ली आना-जाना आसान होगा. मेट्रो या अन्‍य माध्‍यमों से दिल्‍ली आ रहे लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प मिलेगा. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की समय के साथ पैसे की भी बचत होगी. 342 ट्रेनें रोज गुजरती हैं पु‍ल से मौजूदा समय इस पुल से रोजाना 342 ट्रेने गुजरती हैं. इनसे लगभग 6 लाख यात्री सफर करते हैं. नए पुल से शुरू होने के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन काफी आसान हो जाएगा. फरीदाबाद, पलवल, गाजियाबाद व अन्य शहरों से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह लाभदायक होगा. Tags: Delhi Railway Station, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed