नोएडा की इस सोसाइटी में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन AOA चुनावों की मांग
नोएडा की इस सोसाइटी में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन AOA चुनावों की मांग
Mahagun Modern Society: नोएडा की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में AOA के चुनावों के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोसाइटी में रहने वाले लोग लगातार आरोप लगा रहे हैं.
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा सेक्टर 78 की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले लगभग 6,500 से ज्यादा निवासियों ने रविवार को अपनी सोसाइटी में चल रही समस्याओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में करीब 400 से ज्यादा निवासियों ने हिस्सा लिया. जिनका आरोप है कि सोसाइटी में बीते 6 सालों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव नहीं हुए हैं. निवासियों ने कहा कि कुछ दबंग लोग सोसाइटी ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए हैं. चुनाव होने नहीं दे रहे हैं. इस कारण से सोसाइटी में मेंटेनेंस और अन्य सुविधाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है.
2.5 से 3 हजार बढ़ा हुआ है टीडीएस
सोसाइटी के सभी प्रदर्शनकारियों ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सोसाइटी में हर महीने लाखों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर वसूले जा रहे हैं. लेकिन सोसाइटी में रहने की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बालकनी से प्लास्टर टूटकर गिर रहा है और निवासियों की आशंका है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लीकेज और सीवरेज की समस्या भी गंभीर हो गई है, जबकि पानी का टीडीएस लेवल 2500 से 3000 तक बढ़ा हुआ है. जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. निवासियों ने आरोप लगाया कि एक करोड़ से ज्यादा मेंटेनेंस का रुपया इकट्ठा होता है, जिसका धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है.
प्राधिकरण और बिल्डर नहीं निकाल रहे कोई समाधान
निवासियों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी और चुनाव कराने की मांग की थी. लेकिन इस पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया. इसके चलते चुनाव नहीं हो पा रहे हैं और सोसाइटी की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. निवासियों का आरोप है कि उनके ही पैसों से उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. बिल्डर अथवा प्राधिकरण कोई समाधान नहीं निकाल रहे हैं. निवासी सुरक्षा व्यवस्था और मेंटेनेंस की स्थिति से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि स्थिति सुधारने के लिए जल्द से जल्द AOA के चुनाव कराए जाने चाहिए. ताकि निवासियों की आवाज सुनी जा सके और सोसाइटी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें.
इसे भी पढ़ेंः Ayodhya News: अयोध्या वासियों को दीपोत्सव की बड़ी सौगात, श्रद्धालुओं की लगेगी भारी भीड़
चार साल भी नहीं हुआ फाइनल ऑर्डर
निवासियों ने पारुल तोमर, आकांक्षी श्रीवास्तव, मृदुल भाटिया, वाई पी गुप्ता एवं आर पी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और धन के दुरुपयोग को रोककर लोगों को अच्छा पानी देने का नारा लगाया. निवासियों ने उच्च न्यायालय से भी गुहार लगाई कि 8 महीने से लंबित केस ( WRIT-C 5686/2024) की सुनवाई कर जल्द फैसला लिया जाए. ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके और सोसायटी का रख रखाव अच्छा हो सके. निवासियों द्वारा सन 2020 में भी एक केस उच्च न्यायालय में डाला गया था. निवासियों को राहत देते हुए अंतरिम ऑर्डर भी हुआ था. लेकिन उसका फाइनल ऑर्डर 4 साल बाद भी नहीं आया है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed