क्या पुलवामा से बड़ी तबाही की थी योजना 360 किलो में दहल जाता पूरा फरीदाबाद
Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक और एसॉल्ट राइफल बरामद होने के बाद कोहराम मच गया है. इस घटना से किसी बड़ी तबाही की साजिश का खुलासा हुआ है. विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक है कि पुलवामा हमले से भी बड़ी तबाही आ सकती थी.