हाईकमान बन रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा उधर कुमारी शैलजा ने ठोका CM दावेदारी!

हरियाणा में कांग्रेस की दलित चेहरा शैलजा ने कहा कि मुझे दलित होने पर गर्व है. कमजोर वर्ग से आती हूं, लेकिन मुझे 36 विरादरी का समर्थन है. दलित वर्ग की मुझसे उम्मीदें हैं. मैंने कभी पार्टी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा. पार्टी खून में है, पार्टी के हैं पार्टी के रहेंगे. पार्टी में रहते हुए संघर्ष करेंगे.

हाईकमान बन रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा उधर कुमारी शैलजा ने ठोका CM दावेदारी!
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर ही रार शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस इस राज्य में कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रही है. राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस पर अपनी पकड़ दिखा रहे हैं. उनके विरोध के कारण ही राज्य में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया है. हालांकि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चाहत थी कि राज्य में कांग्रेस की जगह इंडिया गठबंधन चुनाव लड़े जिससे कि भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा न हो. लेकिन, ऐसा लगता है कि हुड्डा के आगे राहुल गांधी की भी नहीं चली. इस बीच कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा भी इस दंगल में कूद चुकी हैं. उन्होंने न्यूज18 इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि वह सीएम दावेदार हैं और विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधे हमला करते हुए कहा कि वह पहले अपने घर में तय करें सीएम कौन होगा. आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार की बात कर रहे हैं वहां घर पर ही फैसला नहीं हो पा रहा. उनका इशारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था. कुमारी शैलजा ने कहा कि सीएम पद की उम्मीद मुझे भी है और मेरे समाज को भी. मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हूं. इससे फायदा होगा. मैंने लोकसभा से पहले कहा था मैं विधानसभा लडूंगी. मेरे टिकट की उम्मीदवारी पर पार्टी हाईकमान फैसला करेगा, लेकिन जरूरी नहीं की सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ा जाए. उन्होंने आगे कहा कि मायावती न यूपी में कोई फोर्स हैं और न ही हरियाणा में उनका कोई असर है. बीजेपी के खिलाफ बहुत एंटी इनकंबेंसी है. बीजेपी में भगदड़ मची हुई है. पार्टी में संघर्ष है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की मैं उम्मीद भी न रखूं. सबको साथ लेकर चलूंगी अगर मौका मिले तो. कांग्रेस अपने दम पर मजबूत आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में पार्टी खुद अपने दम पर बहुत मजबूत है. बात देर से शुरू हुई लेकिन चल रही है, धमकी की बात क्या है? सच्चाई ये है कि हरियाणा में पार्टी अपने दम पर बहुत मजबूत है. कांग्रेस के भीतर गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि पार्टी में खींचतान तो रहती है, चुनाव में तो ज्यादा ही, एक ही उम्मीदवार होता है. सूबे में सीएम हाईकमान का होगा, कांग्रेस का होगा. हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. मेरे चाहने से दलित सीएम नहीं बनेगा. समय के साथ राजनीति बदली है और पार्टी का नजरिया भी. अपनी उम्मीदें सब रखते हैं. समाज की भी और व्यक्तिगत भी. पार्टी की सिपाही हूं, मैंने अपनी बात कह दी, इच्छा जता दी है. उन्होंने आगे कहा कि एक बार एक संस्था के हेड के चयन के लिए मैं मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के पास गई थी उसमें एक दलित था, प्रधानमंत्री ने कहा कि दलित का इस स्तर पर आना मुश्किल से हो पाता है इसलिए उनको ही बनाया जाना चाहिए. ये बात मैंने कह दी आप समझ लीजिए. Tags: Assembly elections, Bhupendra Singh Hooda, Haryana election 2024, Kumari SeljaFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 22:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed