लव के चक्कर में फंस गए यार! प्रेमिका के खर्चों ने छात्रों को बना दिया लुटेरा
लव के चक्कर में फंस गए यार! प्रेमिका के खर्चों ने छात्रों को बना दिया लुटेरा
Hardoi News : महिला ज्वैलर्स के साथ तमंचे के बल पर हुई लूट को तत्काल पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया गया और तत्काल तीन टीमें गठित की गईं. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पहचाना और उनकी तलाश में जुट गई. पहचाने गए अभियुक्तों की तलाश को अंजाम देने में पुलिस के मुखबिरों ने बड़ा साथ दिया.
हाइलाइट्स प्रेमिका के लिए महंगे गिफ्ट और खर्चों का बोझ, साथ ही पैसों के लालच में छात्र गुनाहगार बन गए. पहचाने गए अभियुक्तों की तलाश को अंजाम देने में पुलिस के मुखबिरों ने बड़ा साथ दिया. हरदोई के बिलग्राम रोड पर कसरावां के पास मोटरसाइकिल से आते हुए ये लोग दिख गए.
हरदोई : हरदोई में तमंचे के बल पर हुई महिला ज्वैलर्स के साथ लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासा भी हैरत भरा है, क्योंकि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने प्रेमिका के खर्चों के बोझ को उठाने व पैसों के लालच में घटना को अंजाम दिया था. तीनों अभियुक्तों के पास से जेवर नगदी व घटना में प्रयुक्त दो असलहे भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
हरदोई के कोतवाली शहर के मोहल्ला खजांची टोला निवासी सरिता गुप्ता के साथ 14 मई को तीन अभियुक्तों ने लूट की थी, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया. महिला सरिता गुप्ता की हरदोई के सकतपुर में ज्वेलर्स की दुकान है, जहां वह रोज आती जाती हैं. इसी बीच 14 मई को वह ई रिक्शा से दुकान जा रही थीं. मगर ग्राम बेहटी के पास दो अज्ञात युवक ई रिक्शा पर बैठ गए और कुछ दूर जाकर ग्राम कुदौली के पास महिला के ऊपर तमंचा तानकर नगदी व जेवर लूट ले गए. तमंचे के बल पर होने वाली लूट से महिला व उसके साथी कुछ ना कर सके और दोनों युवक एक अन्य की मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. महिला ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद गोस्वामी के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गई, जोकि अभियुक्तों की तलाश में जुट गईं.
महिला ज्वैलर्स के साथ तमंचे के बल पर हुई लूट को तत्काल पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया गया और तत्काल तीन टीमें गठित की गईं. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पहचाना और उनकी तलाश में जुट गई. पहचाने गए अभियुक्तों की तलाश को अंजाम देने में पुलिस के मुखबिरों ने बड़ा साथ दिया. सूचना के आधार पर कोतवाली शहर पुलिस एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम सक्रिय हुई. हरदोई के बिलग्राम रोड पर कसरावां के पास मोटरसाइकिल से आते हुए ये लोग दिख गए. हालांकि अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका के लिए महंगे गिफ्ट और खर्चों का बोझ, साथ ही पैसों के लालच में छात्र गुनाहगार बन गए. लूट की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र ने बताया कि लूट करने वाला अवनीश थाना बघौली क्षेत्र के नयापुरवा का निवासी है और स्नातक की पढ़ाई करता है. साथ ही दूसरा अभियुक्त प्रिंस कुमार थाना बिलग्राम के गांव बहसर का निवासी है. यह भी स्नातक की पढ़ाई करता है और तीसरा साथी मुकेश जोकि सलून चलाता है, इन तीनों ने प्रेमिका के खर्चों के बोझ व गिफ्ट की व्यवस्था साथ ही पैसों के लालच के लिए लूट का प्लान बनाया था. लूट का निशाना एक महिला ज्वैलर्स को बनाया. लूट में इस्तेमाल हुए दो तमंचे, बाइक व महिला से लूटकर ले गए बैग में मौजूद 2 अंगूठी, 3 पेंडिल, 1 लॉकेट, 4 हार, 4 जोड़ी कान की बाली, 47 नाक की पिन, 6 रिंगदार नाक की पिन, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ बरामद हुए हैं.
Tags: Hardoi News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed