C-295 अपने पहले रेस्क्यू मिशन पर शामिल होगा मौसम खुलते ही भरेगा उड़ान

UTTRAKHAND CLOUD BURST: C-295MW इस वेट कैटेगरी में दुनिया के सबसे बेहतरीन ट्रांसपोर्ट विमानों में से एक है. राहत बचाव के लिए ये सबसे मुफीद एयरक्राफ्ट है. 60-70 के दशक में भारत ने अपने वायुसेना के बेड़े को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन से एवरो खरीदी थी. ये एक ट्विन इंजन टर्बो प्रोपेलर मिलिट्री एयरक्राफ्ट है. ये उस वक्त के सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला एयरक्राफ्ट था जो कि पैसेंजर कंफर्टेबल और स्टेबल एयरक्राफ्ट था और आज भी है. भारतीय वायुसेना के लगभग 100 ये जहाज थे जिसमें 56 को C-295 से बदला जा रहा है.

C-295 अपने पहले रेस्क्यू मिशन पर शामिल होगा मौसम खुलते ही भरेगा उड़ान