मूसेवाला के पिता का पंजाब सरकार को अल्टीमेटम नहीं मिला इंसाफ तो छोड़ दूंगा देश
मूसेवाला के पिता का पंजाब सरकार को अल्टीमेटम नहीं मिला इंसाफ तो छोड़ दूंगा देश
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को पांच माह बीत जाने के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने इंसाफ के लिए पंजाब पुलिस को 25 नवंबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं नहीं मिला तो वह अपनी एफआईआर वापस ले लेंगे और उसके बाद देश ही छोड़ देंगे.
हाइलाइट्ससिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है.बलकौर सिंह ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो FIR वापस ले लेंगे और देश छोड़ देंगे.बलकौर सिंह ने कहा कि पुलिस हत्या के इस मामले को गैंगवार साबित करने में जुटी है.
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को पांच माह बीत जाने के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने इंसाफ के लिए पंजाब पुलिस को 25 नवंबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं नहीं मिला तो वह अपनी एफआईआर वापस ले लेंगे और उसके बाद देश ही छोड़ देंगे. उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. उन्होंने एनआईए की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एजेंसी सिद्धू के करीबियों को समन करके परेशान कर रही है.उन्होंने कहा कि सिंगर जेनी जोहल को समन किया गया, जिसका सिद्धू के कत्ल से कोई वास्ता नहीं था.
सिद्धू के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या गैंगवार का नतीजा नहीं थी और न ही बेटे का गैंगस्टरों के साथ कोई संबंध नहीं था. बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू की पिस्टल, गाड़ी और फोन सब पुलिस के पास है. पुलिस ने सारे कॉल रिकॉर्ड खंगाल लिए हैं, क्या सिद्धू ने किसी गैंगस्टर से साल भर में बात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या को गैंगवार का नतीजा साबित करने पर तुली है. लेकिन मैं ऐसा नहीं होना दूंगा.
बर्खास्त सीआईए इंचार्ज पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अमेरिका और कनाडा छोड़ कर गांव के युवाओं को विदेश न जाने के लिए प्रेरित कर रहा था. वह कहता था कि हम गांव में ही खेती बाड़ी करके क्या नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू के हत्यारे गैंगस्टरों के साथ बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रितपाल को ऐश करवाते रहे और पुलिस सोई रही.
पंजाब पुलिस के डीजीपी से करेंगे मुलाकात
उन्होंने कहा कि हत्या करने के पहले गैंगस्टर गांव में घूमते रहे और कई लोगों के घरों में ठहरे थे. उनके बेटे की हत्या एक साजिश के तहत हुई थी. बलकौर सिंह ने कहा कि वह पंजाब के डीजीपी से समय लेंगे और साफ बात करेंगे कि उनके इंसाफ मिलता है तो ठीक है और नहीं इंसाफ दिला सकते तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 17:16 IST