Pithoragarh: 16 साल में बनकर तैयार नहीं हो सका सरकारी बारातघर! जानें वजह
Pithoragarh: 16 साल में बनकर तैयार नहीं हो सका सरकारी बारातघर! जानें वजह
पिथौरागढ़ नगरपालिका ने वर्ष 2006 से पहले भाटकोट वार्ड में करीब छह नाली भूमि में समाज के कमजोर वर्ग के लिए कम्युनिटी हॉल और बारातघर बनाने का प्रस्ताव शासन का भेजा था. इसके निर्माण के लिए पौने तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन यह बारातघर अभी पूरा नहीं हुआ है.
हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. जनता को सस्ते बारातघर की सेवा देने के लिए 16 साल पहले नगर के भाटकोट क्षेत्र में बारातघर बनाने की स्वीकृति सरकार द्वारा मिली थी. हालांकि लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस बारातघर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. आलम यह कि करोड़ों की लागत से बनी यह बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है और यह अब नशेड़ियों और निराश्रित मवेशियों का अड्डा बन चुकी है.
वहीं, शहर के निजी बारातघरों की बात करें, तो एक अनुमानित शादी का खर्चा चार लाख रुपये के करीब आता है और निर्धन वर्ग के लोगों के लिए इस खर्च को उठा पाना किसी मुसीबत से कम नहीं होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जनता को राहत देने के लिए बनाए गए बारातघर और कम्युनिटी हॉल का निर्माण पिथौरागढ़ नगरपालिका 16 सालों से पूरा नहीं करवा सकी है.
2006 में हुई शुरुआत, लेकिन…
नगरपालिका ने वर्ष 2006 से पहले भाटकोट वार्ड में करीब छह नाली भूमि में समाज के कमजोर वर्ग के लिए कम्युनिटी हॉल और बारातघर बनाने का प्रस्ताव शासन का भेजा था. इसके निर्माण के लिए पौने तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. इसमें से पहली किश्त के रूप में पालिका को लगभग 1करोड़ 60 लाख रुपये जारी हुए थे. जबकि इसे बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास था, लेकिन बिल्डिंग खड़ी हो जाने के बाद किन्ही कारणों से इसका काम रोक दिया गया. उसके बाद से ही अब यह बारातघर बदहाली के आंसू रो रहा है.
स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधि मुकेश पंत ने वर्तमान पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल को फ्लॉप बताते हुए उनके पिछले कार्यकाल में शुरू हुए इस बारातघर की खस्ता हालत पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. वहीं, इस विषय पर नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि बारातघर के निर्माण को शासन से धनराशि मिल गई है और जल्द ही इसका टेंडर निकालकर निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 10:50 IST