Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में अजब-गजब चोरी गाड़ियों से सिर्फ बैटरी चुरा रहे चोर

नैनीताल के शेरवुड इलाके में वैसे तो गाड़ी खड़ी करने की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिस वजह से यहां रह रहे लोग सड़क के किनारे की अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. बीते शनिवार जब क्षेत्र के ही निवासी विकास जोशी अपने घर से बाजार के लिए रवाना हो रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी स्टार्

Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में अजब-गजब चोरी गाड़ियों से सिर्फ बैटरी चुरा रहे चोर
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में इन दिनों अजब-गजब की चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. चोर अब चौपहिया वाहनों की बैटरी चुरा रहे हैं, जिससे पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी हैरान हैं. नैनीताल शहर में एक रात में ही करीब एक दर्जन गाड़ियों से बैटरी चुरा ली गईं. पुलिस ने वाहन चालकों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में जुटी है. नैनीताल पर्यटन नगरी है जिस वजह से सालभर यहां पर्यटक लाखों की तादाद में पहुंचते हैं, लेकिन चोरों की इस तरह की हरकतों की वजह से स्थानीय लोगों को जितना नुकसान झेलना पड़ रहा है, उतना ही स्थानीय कारोबारियों को नैनीताल के पर्यटन पर असर पड़ने का डर भी सता रहा है. नैनीताल के शेरवुड इलाके में वैसे तो गाड़ी खड़ी करने की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिस वजह से यहां रह रहे लोग सड़क के किनारे की अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. बीते शनिवार जब क्षेत्र के ही निवासी विकास जोशी अपने घर से बाजार के लिए रवाना हो रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. गाड़ी का बोनट खोलने पर उन्हें पता लगा कि उनकी गाड़ी में बैटरी ही नहीं है. इस बात को सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी अपनी अपनी गाड़ी चेक करने लगे तो सभी के होश उड़ गए. लगभग एक दर्जन गाड़ियों में बैटरी ही नहीं थी. विकास जोशी का कहना है कि इलाके में पहली बार इस तरह की चोरी की घटना हुई है. चोरों का मकसद इलाके में दहशत फैलाने का है. चोरी की घटना को देखते हुए लोगों ने तल्लीताल थाने में इसकी सूचना दी. तल्ली थाना एसओ रोहताज सिंह ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा. रोहताज सिंह ने न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए CCTV कैमरे देखे जा रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं इसी से मिलता-जुलता मामला नैनीताल से करीब 18 किलोमीटर दूर ज्योलीकोट क्षेत्र में भी देखने को मिला है. यहां लोग अपने घरों के नजदीक ही हाईवे पर अपनी गाड़ी रात में पार्क करते हैं. बीते शुक्रवार यानी 15 जुलाई को रात के समय करीब आधा दर्जन गाड़ियों से बैटरी चुरा ली गई. ताज्जुब की बात तो यह कि यह घटना ज्योलीकोट पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर हुई है. इस बात का पता तब चल पाया, जब लोग अगले दिन अपनी-अपनी गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे. लोगों की तरफ से पुलिस चौकी में तहरीर दे दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 19:04 IST