ढाका से गिरफ्तार मौलाना निकला बांग्लादेश के आतंकी संगठन JMB का सक्रिय सदस्य
ढाका से गिरफ्तार मौलाना निकला बांग्लादेश के आतंकी संगठन JMB का सक्रिय सदस्य
NIA Investigation: मोतिहारी के ढाका से गिरफ्तार मौलाना मुफ्ती असगर अली के तार बांग्लादेश के आतंकी संगठन से जुड़े हुए पाए गए हैं. वह बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन ऑफ बांग्लादेश (JMB) का एक्टिव सदस्य है. NIA सूत्रों के मुताबिक, मौलाना मुफ्ती असगर अली मुस्लिम युवकों को जिहादी बनाने का काम लगातार कर रहा था.
हाइलाइट्सUP के सहारनपुर के एक कॉलेज से मौलाना मुफ्ती असगर अली ने अपनी पढ़ाई की है. वह मुस्लिम युवाओं से ऑनलाइन संपर्क कर उनका माइंड वॉश करने का काम करता था.
पटना. मोतिहारी के ढाका से गिरफ्तार किए गए मौलाना मुफ्ती असगर गली का आतंकी कनेक्शन निकला है. वह बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन ऑफ बांग्लादेश (JMB) का एक्टिव सदस्य है. NIA सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की एक टीम ने मोतिहारी के ढाका में छापेमारी की थी. वहीं से मौलाना को अपने कब्जे में लिया था. इस कार्रवाई के दौरान मौलाना के पास से एक लैपटॉप और दो बैग बरामद हुए थे. ये दोनों चीजें जब्त करने के बाद जांच टीम ने खंगाला भी है. बता दें कि भारत में बांग्लादेश के इस आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. मुस्लिम युवाओं को बनाता था जिहादी
गिरफ्तार मौलाना मुफ्ती असगर अली मूल रूप से मोतिहारी के रामगढ़वा का रहनेवाला है. सूत्रों की मानें तो इसने अपनी पढ़ाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक कॉलेज से की है. राष्ट्रीय एजेंसी की जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि मौलाना मुस्लिम युवाओं को अपने ग्रुप से जोड़ रहा था. उन्हें जिहादी बना रहा था. इसके लिए मौलाना युवाओं का ऑनलाइन माइंड वॉश कर रहा था. इस बात के ठोस सबूत NIA के हाथ लगे हैं. NIA की UP यूनिट को मिली थी सूचना
मौलाना के कारनामों की जानकारी सबसे पहले NIA की उत्तर प्रदेश यूनिट को मिली थी. जिसके बाद बिहार यूनिट से सूचना शेयर की गई. इसके बाद टीम बनाकर ढाका में छापेमारी की गई. दावा यह किया जा रहा है कि मौलाना के ठिकाने से छापेमारी के क्रम में कई प्रकार के आपत्तिजनक और भड़काउ लिट्रेचर बरामद किए गए हैं. मदरसे से एनआईए टीम को कई सीडी भी मिली हैं. इनके अंदर किस तरह का वीडियो या ऑडियो है, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. इस मामले में मौलाना से अभी और पूछताछ होनी है, साथ में ही NIA मौलाना के बाकी कनेक्शन को भी खंगाल रही है. संभावना है कि इस मामले में कई और नए खुलासे आनेवाले दिनों में हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, NIAFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 19:00 IST