Surya Grahan 2022: नैनीताल के ARIES से इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण लोगों ने खास चश्मे से किया दीदार

Solar Eclipse 2022: आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES)के डायरेक्टर प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी ने बताया कि ग्रहण के दौरान अगर हम खाते हैं या खाना बनाते हैं, बाहर जाते हैं या काम करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.  सूर्य ग्रहण को लेकर कई तरह के अंधविश्वास प्रचलित हैं.

Surya Grahan 2022: नैनीताल के ARIES से इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण लोगों ने खास चश्मे से किया दीदार
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. भारत में इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) बीते दिन (25 अक्टूबर 2022) देखने को मिला. इस बीच नैनीताल के मनोरा पीक पर स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) में भी वैज्ञानिकों में इस सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खासा उत्साह दिखाई दिया. एरीज की तरफ से अपने परिसर में दूरबीन और ग्रहण देखने वाले खास चश्मे के साथ आंशिक सूर्य ग्रहण के सार्वजनिक दृश्य की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई, तो व्यापक पहुंच के लिए डॉ. वीरेंद्र यादव की तरफ से सूर्य ग्रहण पर एक जानकारी देते हुए ऑनलाइन चैट की भी व्यवस्था की गई थी. इस सूर्य ग्रहण का टेलीस्कोप से लाइव दीदार करने के लिए आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज परिसर में 50 से भी ज्यादा लोग आए थे, जिनमें इन-पर्सन विजिटर, एरीज वैज्ञानिक, कर्मचारी और शोध विद्वान शामिल थे. छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों ने गर्म चाय और मिठाई के साथ इस ग्रहण को देखा. ग्रहण देखने आए लोगों ने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और टेलीस्कोप की मदद से ग्रहण देखने का नजारा अद्भुत था. एरीज के डायरेक्टर प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी ने बताया कि लोगों का मानना है ग्रहण के दौरान भोजन करना अपशकुन है. हालांकि यह केवल एक अंधविश्वास है और ग्रहण के दौरान अगर हम खाते हैं या खाना बनाते हैं, बाहर जाते हैं या काम करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने बताया कि यह एक प्राकृतिक घटना है, जिसमें चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. बीते 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिला, जिसमें सूरज का कुछ हिस्सा ही चंद्रमा से ढका था. नैनीताल में शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर सूर्यास्त के साथ ही ग्रहण भी समाप्त हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Nainital news, Solar eclipseFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 16:38 IST