काम की खबर: नैनीताल में इस जगह सिर्फ 20 रुपये में होता है इलाज मुफ्त मिलती हैं दवाइयां
काम की खबर: नैनीताल में इस जगह सिर्फ 20 रुपये में होता है इलाज मुफ्त मिलती हैं दवाइयां
नैनीताल रोटेरी क्लब के सदस्य विक्रम सुयाल का कहना है कि इस डिस्पेंसरी को खोलने का मकसद आसपास के गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना है. इसके अलावा सातताल में जमीन खरीदकर एक अस्पताल और रोटेरी डायग्नोस्टिक सेंटर भी बनाने की योजना है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में ‘नैनीताल रोटरी क्लब’ (Rotary Club of Nainital) एक अनोखी पहल लेकर आया है. नैनीताल के फरसौली क्षेत्र में एक चैरिटेबल डिस्पेंसरी खुली है, जहां मरीजों को दवाइयां बिल्कुल मुफ्त दी जा रही हैं. इस डिस्पेंसरी को इंद्रशील जैन ट्रस्ट की तरफ से संचालित किया जा रहा है.
डिस्पेंसरी के डॉक्टर दिव्यांशु पाराशर एमबीबीएस डॉक्टर हैं और उन्होंने क्षय और छाती के रोग में पोस्ट डिप्लोमा किया है. वह बताते हैं कि यहां जो भी मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं, उनसे केवल ₹20 प्रतिदिन का परामर्श शुल्क लिया जाता है. इसके अलावा यहां दवाइयां बिल्कुल मुफ्त में दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि अभी ज्यादा लोगों को डिस्पेंसरी की जानकारी नहीं है, जिस वजह से फिलहाल 5 से 7 मरीज हर रोज यहां आसपास के क्षेत्रों से आते हैं. यहां अक्सर होने वाली समस्याओं का इलाज जैसे की सीजनल वायरल फीवर, चोट-घाव में मरहम पट्टी, इंजेक्शन यह सभी केवल 20 रुपये के पर्चे में हो जाता है.
कैंप में नहीं लेत कंसल्टेशन चार्ज
डॉक्टर दिव्यांशु पाराशर ने बताया कि बीच-बीच में वह आसपास के क्षेत्र में मौजूद गांवों में भी कैंप लगाते हैं और वहां ग्रामीण मरीजों को बिल्कुल मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं और कंसल्टेशन चार्ज भी नहीं देना होता है. यही नहीं, यहां शुगर का चेकअप भी किया जाता है, जिसका शुल्क 50 रुपये रखा गया है. अगर कोई ज्यादा बड़ी समस्या हो जाए, तो डॉक्टर की सलाह पर जिला अस्पताल या फिर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है.
नैनीताल रोटरी क्लब के सदस्य विक्रम सुयाल का कहना है कि इस डिस्पेंसरी को खोलने का मकसद आसपास के गांव के लोगोंको ज्यादा से ज्यादा लाभ देना है. उन्होंने बताया कि सातताल में जमीन खरीदकर एक अस्पताल और रोटेरी डायग्नोस्टिक सेंटर भी बनाया जाना है.
जानें डिस्पेंसरी खुलने का समय
यह डिस्पेंसरी सुबह 10 बजे खुलती है. यहां डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक बैठते हैं, हालांकि शाम 5 बजे तक यहां से दवाई ली जा सकती है. यह डिस्पेंसरी भवाली भीमताल रोड पर स्थित फरसौली (जायका के समीप) स्थित है. ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9368231672 पर संपर्क किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 12:32 IST