Nainital: कभी DSB कॉलेज में सिफारिश पर होते थे इस कोर्स में एडमिशन अब पड़ा स्‍टूडेंट्स का टोटा

Dev Singh Bisht College Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज में कभी एडमिशन के लिए मारामारी रहती थी, लेकिन इस बार स्‍टूडेंट्स का टोटा है. यही नहीं, अधिक एडमिशन की चाहत में मेरिट भी काफी कम रखी गई है.

Nainital: कभी DSB कॉलेज में सिफारिश पर होते थे इस कोर्स में एडमिशन अब पड़ा स्‍टूडेंट्स का टोटा
हिमांशू जोशी नैनीताल. कुमाऊं विश्वविद्यालय के सरोवर नगरी स्थित डीएसबी कॉलेज में नए सत्र के एडमिशन अंतिम चरण में हैं. इस कॉलेज में बीए, बीएससी सहित कई सारे कोर्सेज उपलब्‍ध हैं. हालांकि इस साल बीएससी मैथमेटिक्स और बायोलॉजी ग्रुप के लिए एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है. हालांकि नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में कभी एडमिशन लेने के लिए खूब मारामारी रहा करती थी. जहां कभी मंत्रियों से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों से एडमिशन के लिए सिफारिश आया करती थी, लेकिन इस बार कंडीशन काफी अलग है. कॉलेज में एडमिशन के लिए इस बार मेरिट गिरा दी गई है. बीएससी की बात करें तो इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में 50 फीसदी तक के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने बताया कि डीएसबी परिसर का नाम काफी रहा है और हर साल छात्र-छात्राएं यहां एडमिशन लेने के लिए लालायित रहे हैं. हालांकि इस साल एडमिशन काफी कम हुए है. उन्होंने बताया कि एजुकेशन स्कीम में परिवर्तन की वजह से इस बार छात्रों का टर्नअप कम हुआ है. डीएसबी कॉलेज में एडमिशन का क्रेज हो रहा कम डीन साइंस प्रोफेसर एबी मलकानी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं. इसके अलावा एडमिशन के लिए भी छात्र काफी कम आए हैं. इस बार साइंस में 80-90 प्रतिशत तक की कट ऑफ वाले छात्र-छात्राएं कम आए हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों का डीएसबी परिसर में एडमिशन का क्रेज कम हो रहा है, जो चिंता का विषय है. साथ ही बताया कि कई छात्र प्राइवेट कॉलेज की ओर रुख कर रहे हैं. इसके अलावा उनका रुझान प्रोफेशनल कोर्सेज की ओर ज्यादा बढ़ रहा है. बता दें कि डीएसबी परिसर में बीएससी, एमएससी बायो और गणित ग्रुप में एडमिशन लेने के लिए केवल कुमाऊं ही नहीं बल्कि गढ़वाल और दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर से भी छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए आते रहे हैं. यहां की हाई क्वालिटी की पढ़ाई और लेबोरेटरी में अत्याधुनिक उपकरण छात्रों को आकर्षित करते आए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 17:43 IST