कॉर्बेट का गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खुला सफारी के लिए पहुंचने लगे देश-विदेश के पर्यटक
कॉर्बेट का गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खुला सफारी के लिए पहुंचने लगे देश-विदेश के पर्यटक
Uttarakhand News: कॉर्बेट का गर्जिया जोन एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा है. इस बार एक नवंबर यानी मंगलवार को इस टूरिज्म जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. यहां सफारी के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों के आने का क्रम भी शुरू हो गया है.
हाइलाइट्सरामनगर में कार्बेट का गर्जिया जोन आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.बरसात में कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था गर्जिया जोन.
रामनगर. कॉर्बेट का गर्जिया जोन मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस जोन का इंट्री गेट इस बार रिंगौड़ा से बनाया गया है. पहले दिन पहली पाली में ही यहां पर्यटकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सोमवार देर शाम इस गेट को खोलने की घोषणा हुई. बावजूद इसके पहली ही पाली में जोन फुल हो गया जिसमें देशी-विदेशी पर्यटक सफारी के लिए गए.
रिंगौड़ा से गेट बनाये जाने का रिंगौड़ावासियों ने स्वागत किया है. इस गेट का शुभारंभ एक स्थानीय बुजुर्ग महिला बसंती रौतेला ने रिबन काट कर किया. दिल्ली से आई केतकी यहां वाइल्डलाइफ देखने के लिए पहुंचीं. वह कहती हैं कि इतना अच्छा वातावरण उन्हें दिल्ली में देखने को नहीं मिलता. यहां पहुंचने के बाद से वह लोग प्रकृति का आनंद ले रहे हैं.
आगरा से यहां आई पूजा भार्गव कहती हैं कि उनका परिवार यहां जंगल के साथ ही टाइगर और यहां का फ्लोरा और फोना देखने आए हैं. वहीं, रिंगौड़ा में एक रेस्टॉरेंट चलाने वाली कमला की खुशी देखते ही बनती है. उनका कहना है कि यहां अब उनका रोजगार चल सकेगा, जिससे वह अपने परिवार की आजीविका चला पाएंगी. गर्जिया पर्यटन जोन यूं तो साल भर खुलने वाला जोन है.
बता दें कि इस बार बरसात में इसके रास्ते खराब होते ही इसे कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में इस जोन को खोलने की अनुमति राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मांगी गई. अनुमति मिलने के बाद इसे अब रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है. कॉर्बेट के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि जोन खुलने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटन कारोबारी और पर्यटकों में उत्साह है.
इस बार इस जोन की इंट्री गेट को लेकर काफी विवाद रहा. ढिकुली के ग्रामीण इसे पुराने गेट से ही संचालित करने की मांग करते रहे, लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने एनटीसीए के गाइडलाइन और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Nainital news, Ramnagar news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 10:52 IST