वाह री व्यवस्था! नैनीताल जिले के एक भी अस्पताल में नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट दिल के मरीजों का कैसे होगा इलाज
वाह री व्यवस्था! नैनीताल जिले के एक भी अस्पताल में नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट दिल के मरीजों का कैसे होगा इलाज
BD Pandey Hospital Nainital: नैनीताल जिला अस्पताल के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ आरके वर्मा का कहना है कि वर्तमान में कोई भी कार्डियोलॉजिस्ट पूरे जिले में नहीं है. इस वजह से जो भी मरीज दिल से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए आते हैं, उनको यहां के वरिष्ठ फिजीशियन देखते हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल (BD Pandey Hospital Nainital) में ही नहीं बल्कि वर्तमान में पूरे जिले में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है. इस वजह से मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए हायर सेंटर के प्राइवेट अस्पतालों का ही रुख करना पड़ रहा है. बीते जून महीने में डॉ केबी जोशी सेवानिवृत्त हो गए, जो बीडी पांडे अस्पताल ही नहीं बल्कि पूरे नैनीताल जिले के एकमात्र कार्डियोलॉजिस्ट थे. डॉ जोशी के जाने के बाद से जिले में अब कोई भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है.
नैनीताल के जिला अस्पताल में हर दिन करीब 4 से 5 मरीज हृदय संबंधित समस्या लेकर पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से उन्हें अस्पताल में ही मौजूद फिजीशियन को दिखाना पड़ता है. वर्तमान में डॉ एमएस दुग्ताल और डॉ कंचन आर्या बतौर फिजीशियन अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
जब कार्डियोलॉजिस्ट नहीं तो कैसे चलता है काम
नैनीताल जिला अस्पताल के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ आरके वर्मा का कहना है कि वर्तमान में कोई भी कार्डियोलॉजिस्ट पूरे जिले में नहीं है. इस वजह से जो भी मरीज दिल से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए आते हैं, उन्हें यहां के वरिष्ठ फिजीशियन देखते हैं. ईसीजी की व्यवस्था यहां उपलब्ध है. वैसे तो अभी तक कोई गंभीर मामला नहीं आया है. अगर कभी ऐसा होता है, तो यहां व्यवस्था न होने से उसे हायर सेंटर ही रेफर किया जाएगा.
वहीं नैनीताल सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने इस बारे में कहा कि करीब दो साल पहले बीडी पांडे हॉस्पिटल में डॉ केबी जोशी बतौर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट तैनात हुए थे. पिछले जून के महीने में वह सेवानिवृत्त हो गए, जिस वजह से अब यह पद खाली है. अस्पतालों में नए कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए महानिदेशालय को पत्र भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Government Hospital, Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 15:28 IST