हल्द्वानी के प्रकाश उपाध्याय ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा गिटार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह

हल्द्वानी के रहने वाले आर्टिस्ट प्रकाश उपाध्याय ने मात्र तीन सेंटीमीटर लंबाई के साथ शुद्ध चन्दन की लकड़ी, तांबे, एल्युमिनियम के तार व पिन से गिटार का वर्किंग मॉडल तैयार करके अपना सातवां नया व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

हल्द्वानी के प्रकाश उपाध्याय ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा गिटार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले आर्टिस्ट प्रकाश चंद्र उपाध्याय (Prakash Chandra Upadhyay) ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अनोखा गिटार बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. प्रकाश उपाध्याय ने पूरे शहर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने चंदन की लकड़ी, तांबे, एल्युमिनियम की तार और पिन से दुनिया का सबसे छोटा गिटार (World’s Smallest Guitar) बनाया है.जिससे उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. प्रकाश उपाध्याय कभी अपनी प्रतिभा से दुनिया की सबसे छोटी किताब तैयार करते हैं, तो कभी सबसे छोटी हनुमान चालीसा. यही नहीं, दुनिया का सबसे छोटा चरखा, पेंसिल और समुद्री जहाज बनाने का रिकॉर्ड भी प्रकाश के नाम दर्ज है. इस बीच प्रकाश उपाध्याय ने महज तीन सेंटीमीटर का गिटार तैयार कर एक बार फिर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. यह गिटार का वर्किंग मॉडल है. अब तक कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके प्रकाश चंद्र उपाध्याय हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्टिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. प्रकाश ने काफी लगन और मेहनत से विश्व के सबसे छोटे गिटार का निर्माण किया. प्रकाश उपाध्याय ने मात्र तीन सेंटीमीटर लंबाई के साथ शुद्ध चन्दन की लकड़ी, तांबे, एल्युमिनियम के तार व पिन से गिटार का वर्किंग मॉडल तैयार करके अपना सातवां नया व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गिटार की आवाज को माइक के माध्यम से बड़े अच्छे से सुना जा सकता है. उन्होंने यह गिटार मात्र 4 घंटे 30 मिनट में बना दिया था. दुनिया के सबसे छोटे गिटार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपनी किताब के बैक कवर में मुख्य स्थान दिया है. इसके अलावा प्रकाश उपाध्याय के नाम 6 व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड और तीन सामूहिक (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) रिकॉर्ड दर्ज हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 17:40 IST