Haldwani: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल में 5 महीने बाद शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड मरीजों को मिली बड़ी राहत

हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पतालों में जहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 1000 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तो वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में 400 से 500 रुपये में अल्ट्रासाउंड हो जाता है.

Haldwani: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल में 5 महीने बाद शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड मरीजों को मिली बड़ी राहत
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पांच महीने बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. इस अस्पताल में कुमाऊं के सभी जिलों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा था, जिससे उनकी जेब पर इलाज का और बोझ बढ़ रहा था. सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच महीने बाद सुशीला अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारू हुई है, जिससे वहां आने वाले मरीजों को राहत है. अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट पद पर डॉ तपित राइपा ने जॉइन कर लिया है. फिलहाल उनकी नियुक्ति एक साल के लिए हुई है. इससे कुछ हद तक मरीजों को राहत मिल जाएगी. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट न होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 146 दिन बाद खुला अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पतालों में जहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 1000 से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तो वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में 400 से 500 रुपये में अल्ट्रासाउंड हो जाता है. आपको बता दें कि सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 146 दिन बाद अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला खुला. अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. पहले दिन 17 मरीजों की जांच की गई. राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि रेडियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट ने जॉइन कर लिया है. इससे मरीजों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी. अल्ट्रासाउंड जांच में सुविधा हो जाएगी. अस्पताल में फैकल्टी के चयन को लेकर भी प्रयास जारी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 13:42 IST